झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

चतरा में मनरेगा कुएं में मिट्टी धंसी, मजदूर दबा, चतरा में नक्सलियों का तांडव, हाईवा को किया आग के हवाले, पीएम को सीएम हेमंत का पत्र, मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की मांग, वैक्सीन के रेट पर भी उठाए सवाल सहित पढ़ें झारखंड की 10 बड़ी खबरें......

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 1, 2021, 1:24 PM IST

चतरा : मनरेगा कुएं में मिट्टी धंसी, मजदूर दबा

मनरेगा कुएं के काम के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया. घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के चुनीडीह गांव की है. ग्रामीण चला रहे राहत बचाव कार्य. परिजनों ने प्रखंड प्रशासन पर लगाया लापरवाही का गंभीर आरोप. घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी. मिट्टी में अभी भी दबा है मजदूर.

चतरा: नक्सलियों का तांडव, हाईवा को किया आग के हवाले

कोयलांचल में नक्सलियों ने फिर तांडव मचाया है. घटना मगध के चमातु माइंस की है. सीसीएल परियोजना में उत्खनन कार्य में लगी वीपीआर रेडी कंपनी की एक हाईवा को फूंका. आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने आधी रात को घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची टंडवा और लातेहार की बालूमाथ थाना पुलिस. पूर्व में भी टीएसपीसी नक्सलियों ने आरकेटीसी और जय अम्बे कंपनी के हाईवा को फूंककर क्षेत्र में दहशत फैलाई थी.

पीएम को सीएम हेमंत का पत्र, मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की मांग, वैक्सीन के रेट पर भी उठाए सवाल

झारखंड में टीकाकरण को लेकर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में झारखंड को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया

भारत में पाए गए कोरोना वायरस के स्वरूपों बी.1.617.1 और बी.1.617.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कप्पा और डेल्टा नाम दिया है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि आसानी से पहचाने जाने के लिए नामकरण किया गया है.

झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 831 नए मामले, 14 ने गंवाई जान

झारखंड में अब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. झारखंड में 24 घंटे में महज 831 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि पूरे राज्य में सिर्फ 14 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 24 में से 19 जिलों में कोई मौत नहीं हुई है.

झारखंड आंदोलनकारियों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी नौकरी और पेंशन

झारखंड को बनाने में जिनका योगदान रहा है, उनको अब हेमंत सोरेन सरकार ने सम्मान देने की ठानी है. अब हेमंत सोरेन सरकार उन लोगों को नौकरी और पेंशन देगी जो राज्य के लिए आंदोलन के दौरान जेल गए. इसके लिए हेमंत सरकार तैयारी कर रही है.


झारखंड में लक्ष्य से कम हुआ वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बावजूद नहीं बढ़ सका टीकाकरण

झारखंड में सोमवार को 29 हजार 597 लोगों ने पहला डोज और महज 5,313 लोगों ने दूसरा डोज लिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के डीसी को आदेश के बाद भी तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं बढ़ सका.

झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाला मार्ग बारिश से टूटा, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार

साहिबगंज में यास तूफान के चलते बरहाड़वा और फरक्का को जोड़ने वाली सड़क बारिश की वजह से टूटकर बह गई है जिसकी वजह से व्यवसाई वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है. कई ट्रक दोनों तरफ खड़े हैं. वहीं लोग नाव पर सवार होकर नदी को पार कर रहे हैं.

हजारीबाग: 3 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, NRHM के 2 कर्मचारियों से SIT कर रही पूछताछ

मेडिकल कॉलेज में कुछ भी इन दिनों सही नहीं चल रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने के मामले को लेकर अस्पताल इन दिनों पूरे राज्य में सुर्खियों में है. 1 दिन पहले कचरे के ढेर से छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया था. वहीं, सोमवार को 2 ऑक्सीजन सिलेंडर सिविल सर्जन के सरकारी आवास से बरामद किए गए हैं.


सरायकेला: वज्रपात ने ली बच्चे की जान, घर में छाया मातम

सरायकेला में आसमानी कहर ने एक 15 वर्षीय बच्चे की जान ले ली. मृतक आकाश मंडल अपनी माता रानी मंडल व पिता अमूल्य मंडल के साथ कमरे में सोया था. खिड़की खुली थी कि अचानक वज्रपात हुआ और सीधे आकाश के सिर पर ही जा गिरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details