झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में की गई कड़ाई, परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी,झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की गई जान,बिना ई-पास के घर से निकले तो होगी कार्रवाई, जानिये 16 मई से झारखंड में क्या-कुछ हो रहा बदलाव....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की बड़ी 10 खबरें

By

Published : May 16, 2021, 1:01 PM IST

  • कोरोना के चलते छोड़ दिया...नहीं तो जांच टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता, जानिए किसने ऐसा कहा

सरायकेला के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों से ज्यादा पैसा वसूले जाने की खबरें आ रही थीं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभारी सिविल सर्जन को जांच का आदेश दिया. जांच के लिए पहुंची टीम ने अस्पताल प्रबंधन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

  • आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में की गई कड़ाई, परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी

रविवार से राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सख्ती बढ़ा दी गई है. जिससे परिवहन से जुड़े लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया तो कई लोगों ने सरकार से दो वक्त का भोजन मुहैया कराने की मांग की.

  • झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की गई जान

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पंसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 3,157 नए केस मिले और 65 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 35,41,498 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 28,76,996 लोगों को पहला डोज और 6,64,502 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • रांची में कोरोना से दो साल के बच्चे की मौत, अस्पताल में शव को छोड़ मां हुई फरार

रांची में दो साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन अस्पताल से फरार हो गए. प्रबंधन ने परिजनों को फोन किया तो वे लोग रॉन्ग नंबर कहकर शव लेने से इनकार कर दिया.

  • बिना ई-पास के घर से निकले तो होगी कार्रवाई, जानिये 16 मई से झारखंड में क्या-कुछ हो रहा बदलाव

कोरोना संक्रमण से निटपने के लिए झारखंड में 16 मई से और सख्ती बढ़ेगी. इसको लेकर सरकार ने कई आदेश जारी किए हैं. घर से बाहर निकलने वालों के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. इस खबर में पढ़ें कि ई-पास बनवाने के लिए क्या करना होगा या फिर दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं तो कौन से नियम पालन करने होंगे.

  • आज से बिना ई-पास के बाहर निकलना मुश्किल, जमशेदपुर में बनाए गए हैं कुल 33 चेक पोस्ट

राज्य सरकार की ओर से घोषित 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लॉकडाउन में जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी. जिसके तहत जमशेदपुर में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

  • तूफान 'तौकते' मजबूत हाेकर गुजरात की ओर बढ़ रहा, सेना तैयार

चक्रवाती तूफान 'तौकते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात तट एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

  • स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

तेलंगाना में काेराेना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप आज सुबह हैदराबाद पहुंच गई है.

  • कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख

कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का निधन हो गया है. उन्होंने 46 साल की उम्र में पुण के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने सातव के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

  • टोक्यो में इतिहास रच सकती है भारतीय महिला हॉकी टीम

भारत के लिए 1992 से एक दशक से अधिक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2002 राष्ट्रमंडल खेल और 2004 एशिया कप में स्वर्ण जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हेलन ने कहा कि अब काफी व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से तैयारी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details