झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड में रोजगार के लिए पर्यटन को बनाया जाएगा रास्ता, सचिव ने बताई सरकार की तैयारी. राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना. 'क्या करेगा काजी' नाटक का हुआ मंचन, कलाकारों ने कहा- ऐसे आयोजनों से मिलेगा थियेटर को बढ़ावा. सीएम हेमंत ने उठाया सरना आदिवासी धर्म कोड का मुद्दा, बोले- केंद्र सरकार जल्द करे इस पर विचार. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top10@9PM...

By

Published : Mar 7, 2021, 8:58 PM IST

TOP TEN NEWS OF JHARKHAND
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • झारखंड में रोजगार के लिए पर्यटन को बनाया जाएगा रास्ता, सचिव ने बताई सरकार की तैयारी

स्टेकहोल्डर्स मीट में शामिल पर्यटन सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई ताकि झारखंड में आने वाले पर्यटकों से राज्य के राजस्व को बढ़ाया जा सके.

  • राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना

रांची में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 'वूमन इन लीडरशिप-अचीविंग एन इक्वल फ्यूचर इन कोविड 19 वर्ल्ड' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी ऑनलाइन शिरकत की.

  • 'क्या करेगा काजी' नाटक का हुआ मंचन, कलाकारों ने कहा- ऐसे आयोजनों से मिलेगा थियेटर को बढ़ावा

रांची विश्वविद्यालय में कलाकारों ने 'क्या करेगा काजी' नाटक पर प्रस्तुति दी. इस दौरान कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बाद में कलाकारों ने कहा कि, ऐसे आयोजनों से थियेटर को बढ़ावा मिलेगा.

  • सीएम हेमंत ने उठाया सरना आदिवासी धर्म कोड का मुद्दा, बोले- केंद्र सरकार जल्द करे इस पर विचार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर सरना धर्म कोड का मुद्दा उठाया है. इस प्रस्ताव को झारखंड विधानसभा से पारित कर राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा गया है. अब केंद्र सरकार को इस पर निर्णय लेना है.

  • TMC को NCP का साथ, शरद पवार ने कहा- ममता पर हो रहा चौतरफा हमला

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रांची में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को समर्थन देने की बात कही.

  • शरद पवार का बीजेपी पर हमला, बोले- देश में बढ़ रही संप्रदायिकता

एनसीपी प्रमुख रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्य कार्यक्रम हरमू मैदान में आयोजित किया गया, जहांं उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. शरद पवार पहली बार रांची पहुंचे हैं.

  • स्टेकहोल्डर्स मीटः भाजपा के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, किया तंज-गठबंधन सरकार नहीं उड़ाएगी हाथी

सीएम सोरेन के दिल्ली में हुए स्टेकहोल्डर्स मीट पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी ने एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है. बीजेपी ने तंज कसते हुए सीएम सोरेन से इंवेस्टर्स लाने से पहले बंद पड़े उद्योगों को चालू करने पर ध्यान देने को कहा है. इसपर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए तीखा जवाब दिया है.

  • राज्यपाल ने किया योगासन प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन, कहा- विश्व गुरू बनने की राह पर भारत

रविवार से स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया है. उद्घाटन के मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.

  • सिमडेगा में 111 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा में पुलिस ने 111 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 56 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में एक ओडिशा और दूसरा यूपी का रहने वाला है.

  • हिम्मत और हौसले की मिसाल नंदिनीः खुद गाड़ी चलाकर पाल रही परिवार का पेट

आत्मविश्वास का दूसरा नाम हजारीबाग की नंदिनी है. ये कहने और सुनने में अजीब लग सकता है. लेकिन हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवा रहे हैं जो आत्मविश्वास से लबरेज हैं. जिसने अपने परिवार के लिए गाड़ी का स्टेरिंग पकड़ा और आज वो 10 गाड़ी की मालिक बन चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details