झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की बड़ी खबरें

स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस होगी फायदेमंद, निवेश के लिए इच्छुक कई उद्योगपति आएंगे झारखंड: CM हेमंत सोरेन. IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह. लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा. एक लाख तक के ऋण माफी में नहीं होगी कोई दिक्कत, किसानों के चेहरे पर आएगी मुस्कान: कांग्रेस. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM...

TOP TEN NEWS OF JHARKHAND
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 6, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:29 PM IST

  • स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस होगी फायदेमंद, निवेश के लिए इच्छुक कई उद्योगपति आएंगे झारखंड: CM हेमंत सोरेन

दिल्ली दौरे पर गए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस झारखंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, इससे राज्य में निवेशक जरूर आएंगे.

  • IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह

टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा.

  • लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

लातेहार में टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के अमरवाडीह के पास मालगाड़ी के इंजन भीषण आग लग गई. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लगी थी. इस घटना के बाद टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है

  • एक लाख तक के ऋण माफी में नहीं होगी कोई दिक्कत, किसानों के चेहरे पर आएगी मुस्कान: कांग्रेस

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किसानों के एक लाख रुपए तक के ऋण माफी की घोषणा की है. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि पिछली बार बैंक की वजह से दिक्कत हुई थी. इस बार सही समय पर ऋण माफी का काम पूरा किया जाएगा. कांग्रेस किसानों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

  • ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में शामिल कराया. बीजेपी में शामिल होने को उन्होंने अपने लिए स्वर्णिम पल बताया. दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि बंगाल की हालत देखकर तृणमूल कांग्रेस में उनका दम घुटता है

  • दिल्ली में सीएम हेमंत ने उद्योगपतियों को किया संबोधित, राज्य में निवेश करने के लिए दिया न्योता

दिल्ली दौरे पर गए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की झारखंड में निवेश को इच्छुक उद्योगपतियों के साथ होटल ताज पैलेस में बैठक की. बैठक में सीएम ने उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश के अवसर से अवगत कराया और राज्य में निवेश करने के लिए न्योता दिया.

  • हजारीबाग: पानी में आग की खबर ने मचाई सनसनी, क्या है इस रहस्य आग का सच?

हजारीबाग में बड़कागांव प्रखंड के हरली गांव में पानी में आग लग गई. पूरे क्षेत्र में इस घटना से सनसनी मच गई. लोगों में दहशत पैदा हो गई है.

  • सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट हो रही है.

  • बजट पर रामेश्वर उरांव ने दिया जवाब, कहा- अगले साल किसानों का एक लाख तक का कर्ज होगा माफ

झारखंड बजट पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सरकार की तरफ से विपक्ष के सवाल का जवाब दिया है. इस मौके पर उन्होंने भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी और आजसू विधायक सुदेश महतो के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी जरूरतमंदों का दर्द समझती है और उन्हें ही ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है.

  • साहिबगंज: सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की कवायद शुरू

झारखंड का साहिबगंज आकांक्षी जिलों में शामिल है. केंद्र सरकार की ओर से आकांक्षी जिला अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा जिले को हर साल 50 करोड़ रुपए मुहैया कराए जाते हैं. इस फंड से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल समेत अन्य जनकल्याण के लिए खर्च किया जा सके. इसी कड़ी में इस साल केंद्र सरकार की ओर से जिले को दो करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. जिला प्रशासन की ओर से डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी शुरु हो गई है. जिला सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की कवायद जल्द पूरी की जाएगी.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details