झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला अहम सुराग, हथियार किया बरामद. आईआईएम में बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राईबल अफेयर्स का उद्घाटन, विकास भारती और सेंट्रल यूनवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू. रांचीः सिर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top10@7PM...

By

Published : Feb 24, 2021, 9:01 PM IST

TOP TEN NEWS OF JHARKHAND
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला अहम सुराग, हथियार किया बरामद

गुमला नरसंहार मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है. पुलिस ने एक टांगी और बैसल बरामद किया है. जिसे टीम ने जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

  • गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. जहां पक्ष और विपक्ष के नेता इस लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दोपहर तक सीएम को इस घटना की जानकारी तक नहीं थी. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

  • रांचीः सिर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या

राजधानी के दसम फॉल इलाके से मिली महिला की सर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया है. महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. महिला रांची की राहे इलाके की रहने वाली थी. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी गई थी.

  • कुख्यात राजू गोप गिरफ्तार, पीएलएफआई के लिए करता है काम, हथियार और कारतूस बरामद

रांची पुलिस ने दुर्दांत अपराधी और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के लिए काम करने वाले राजू गोप को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

  • BCCL की भूमिगत खदान धंसी, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत

बीसीसीएल मुनीडीह प्रोजेक्ट में दूसरी पाली में खदान धंस गई. एक मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़े कोयले के मलबे के नीचे दो ठेका मजदूर 43 वर्षीय विजय यादव और 42 वर्षीय निर्मल गोराई दब गए. दोनों को धनबाद सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. यहां दोनों ने दम तोड़ दिया.

  • गुमला नरसंहार: विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

  • पलामू में पुलिस और JJMP सदस्यों में मुठभेड़ जारी, एक नक्सली मारा गया

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में बुधवार को कुख्यात JJMP का एरिया कमांडर महेश भुइयां मारा गया. पुलिस ने महेश के पास से एक रेग्युलर रायफल, देसी कट्टा, आधा दर्जन से अधिक गोली बरामद किया है. पलामू पुलिस ने महेश पर पांच लाख रुपये इनाम का प्रस्ताव सरकार को भेजा था.

  • रांची में 57 अधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर जारी, 63 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का हुआ था तबादला

रांची में 57 अधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर जारी हुआ है. मंगलवार को मंगलवार को झारखंड के डीएसपी स्तर के 63 अधिकारियों का तबादला हुआ था. अधिसूचना में हुई अशुद्धियों के चलते कुछ अधिकारियों का मूवमेंट ऑडर पुलिस मुख्यालय की ओर से रोका गया है.

  • धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, पुराने जेल का किया जा रहा है जीर्णोद्धार

रांची के सर्कुलर रोड स्थित पुराने बिरसा मुंडा जेल के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. जेल परिसर को स्मृति पार्क और म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा.

  • आईआईएम में बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राईबल अफेयर्स का उद्घाटन, विकास भारती और सेंट्रल यूनवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को आईआईएम रांची में बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राइबल अफेयर्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसके साथ ही इस सेंटर के तहत स्टडी करने के लिए विकास भारती और केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ एक एमओयू भी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details