गुमला के कामडारा नरसंहार पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा है कि बीती रात कोई धार्मिक आयोजन हुआ था. जिसमें इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर एसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी कैंप कर रहे हैं. गांव के लोग अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने में सफल होगी और दोषी लोगों को पकड़ा जायेगा
- रांचीः DSPMU सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले हंगामा, छात्रों ने वीसी के साथ की धक्का-मुक्की
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पहले सिंडिकेट की बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को करना था. लेकिन हंगामे की वजह से राज्यपाल ने ऑनालइन ही बैठक की औपचारिक शुरुआत कर दी. बता दें कि सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों ने हंगामा कर दिया था और कुलपति का घेराव भी किया गया.
- सुप्रीम कोर्ट ने 'ओवरएज' छात्रों को यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने से किया इंकार
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सरकार आयु-वर्जित उम्मीदवारों पर अपना रुख नरम करने के लिए तैयार नहीं है और कहा कि ये न्यायालय के दायरे से परे नीतिगत मामले हैं. उन्होंने कहा कि यह वह परीक्षा नहीं है, जिसमें आप अंतिम समय में तैयारी करते हैं
- जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर कर रहे सुरक्षा की मांग
पलामू में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने अभी तक MRMCH का ओपीडी बंद रखा है. साथ ही सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
- 'लोकतंत्र के मंदिर' में प्रवेश के लिए लगी शर्त, कोरोना जांच के लिए परिसर में माननीयों की कतार
26 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों, मंत्रियों, अफसरों, मीडियाकर्मियों को कोरोना जांच कराना जरूरी है. इसको लेकर विधानसभा परिसर में कोरोना जांच कराई जा रही है. बुधवार को विधायक सरयू राय और मथुरा महतो ने जांच के लिए सैंपल दिए. अफसर, कर्मचारी और मीडियाकर्मी भी जांच के लिए पहुंचे हैं.