झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...पलामू रिमांड होम में छापेमारी, मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद. गिरिडीह में खलिहान में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत. हजारीबाग में महिला की निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश. हजारीबाग की बड़ी उपलब्धि, FPO से डिजिटल भुगतान में हासिल किया देश में पहला स्थान. कोविड-19 टीकाकरण में सरायकेला जिला अव्वल, प्रभारी जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दी बधाई. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top10@3PM...

By

Published : Feb 15, 2021, 3:00 PM IST

top ten news of jharkhand
Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • पलामू रिमांड होम में छापेमारी, मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पलामूः रिमांड होम में सोमवार को प्रशासनिक और और पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को रिमांड होम से मोबाइल, खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक कर रहे हैं. छापेमारी में एएसपी के विजयशंकर, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा शामिल हैं.

  • गिरिडीह में खलिहान में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में आग से जलने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत सलयडीह गांव की है.

  • हजारीबाग में महिला की निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश

हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. गेहूं के खेत में महिला का शव बरामद किया गया. महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपने कब्जे मे ले लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • कोविड-19 टीकाकरण में सरायकेला जिला अव्वल, प्रभारी जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दी बधाई

कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में सरायकेला-खरसावां जिले ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसे लेकर प्रभारी जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और इसके साथ ही निर्देश भी दिए.

  • बाबानगरी में जुटे मिथिलांचल के लोग, बसंत पंचमी पर चढ़ाएंगे भगवान शिव को तिलक, देंगे विवाह का निमंत्रण

देवघर में लाखों की संख्या में मिथिलांचल और नेपाल से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यह कोई आम श्रद्धालु नहीं, बल्कि बाबा भोले के ससुराल पक्ष के लोग माने जाते हैं. जिन्हें तिलकहरूवे कहा जाता है. सभी बसंत पंचमी के दिन ही बाबा भोले को तिलक चढ़ाएंगे और फिर शिवरात्रि के दिन विवाह का निमंत्रण देगें.

  • महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक

महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. जलगांव जिले में हुए इस हादसे में ट्रक में सवार 15 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.

  • हजारीबाग की बड़ी उपलब्धि, FPO से डिजिटल भुगतान में हासिल किया देश में पहला स्थान

हजारीबाग जिले को एफपीओ से डिजिटल भुगतान करने के लिए देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन किसानों का एक समूह होता है. इसमें किसान अपना अनाज ऑनलाइन ई-नाम के जरिए बेचते हैं. इससे सीधा फायदा होता है और पैसा सीधे किसान के अकाउंट में जाता है.

  • आज से फास्टैग अनिवार्य, नहीं है तो देना होगा जुर्माना

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.

  • अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, हजारीबाग में निकाली गई विशाल रथयात्रा

हजारीबाग की रामनवमी देश भर में मशहूर है. ऐसे में अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर हजारीबाग में विशाल रथयात्रा निकाली गई है. यह रथ विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ धन संग्रह कर रहा है.

  • युवराज सिंह के खिलाफ हुई FIR, पिछले साल की थी जातिवादी टिप्पणी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने दलित समाज के लिए साल 2020 में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी. रविवार को हिसार के हांसी पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details