- पलामू रिमांड होम में छापेमारी, मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
पलामूः रिमांड होम में सोमवार को प्रशासनिक और और पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को रिमांड होम से मोबाइल, खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक कर रहे हैं. छापेमारी में एएसपी के विजयशंकर, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा शामिल हैं.
- गिरिडीह में खलिहान में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में आग से जलने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत सलयडीह गांव की है.
- हजारीबाग में महिला की निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश
हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. गेहूं के खेत में महिला का शव बरामद किया गया. महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपने कब्जे मे ले लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- कोविड-19 टीकाकरण में सरायकेला जिला अव्वल, प्रभारी जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दी बधाई
कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में सरायकेला-खरसावां जिले ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसे लेकर प्रभारी जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और इसके साथ ही निर्देश भी दिए.
- बाबानगरी में जुटे मिथिलांचल के लोग, बसंत पंचमी पर चढ़ाएंगे भगवान शिव को तिलक, देंगे विवाह का निमंत्रण
देवघर में लाखों की संख्या में मिथिलांचल और नेपाल से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यह कोई आम श्रद्धालु नहीं, बल्कि बाबा भोले के ससुराल पक्ष के लोग माने जाते हैं. जिन्हें तिलकहरूवे कहा जाता है. सभी बसंत पंचमी के दिन ही बाबा भोले को तिलक चढ़ाएंगे और फिर शिवरात्रि के दिन विवाह का निमंत्रण देगें.
- महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक