झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top10 news

झारखंड की बड़ी 10 खबरें....रांचीः स्पेशल ब्रांच में कार्यरत जमादार का शव बरामद, 2 दिनों से थे लापता...तमिलनाडु में आतिशबाजी के कारखाने में विस्फोट में 11 की मौत..लालू यादव को हाई कोर्ट से आज नहीं मिली राहत, 19 फरवरी को हाई कोर्ट में अगली सुनवाई....एक घंटे तक आवास पर दरबार सजाता था घूसखोर बीडीओ, घर से 60 हजार रुपए बरामद.......ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

top ten news of jharkhand
Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 12, 2021, 9:10 PM IST

  • सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आईआईएम करेगा ट्रेंड, स्कूल बनेंगे मॉडर्न, बच्चे होंगे स्मार्ट

झारखंड के मॉडल स्कूल, लीडर स्कूल और शिक्षकों के साथ-साथ स्मार्ट ट्रेनिंग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रयासरत हैं. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के साथ बृहद रूप से चर्चा की गई. इस दौरान सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

  • रांची में राजस्व कर्मचारी को अपराधियों ने मारी गोली

रांची में रातू अंचल के हल्का पांच के राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली. गोबिंद नगर स्थित नेहा सीमेंट के पास मारी गई गोली. कंधे में लगी गोली. घायल को इलाज के लिए ले जाया गया.

  • रांचीः स्पेशल ब्रांच में कार्यरत जमादार का शव बरामद, 2 दिनों से थे लापता

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित धोबी मोहल्ले से स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड जमादार बोध नारायण मंडल का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि जमादार पिछले 2 दिनों से लापता थे जिसकी सूचना जगन्नाथपुर थाने को भी ली गई थी. इसी बीच हटिया के धोबी मोहल्ला स्थित एक कुएं में एक शव होने की जानकारी पुलिस को मिली. जांच के बाद शव जमादार बोध नरायण का निकला. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

  • अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप पर कोरोना का असर, नहीं पहुंच रहे विदेशी खिलाड़ी

रांची के मोरहाबादी मैदान में 13 और 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी पहुंचना था, लेकिन कोरोना के कारण वो नहीं पहुंच रहे हैं.

  • तमिलनाडु में आतिशबाजी के कारखाने में विस्फोट में 11 की मौत

तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में कारखाने में हुए विस्फोट के कारण 11 श्रमिकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दस दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

  • लालू यादव को हाई कोर्ट से आज नहीं मिली राहत, 19 फरवरी को हाई कोर्ट में अगली सुनवाई

जमानत याचिका पर सुनवाई के बारे में जानकारी देते लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि हमारी तरफ से सारी चीजें मुहैया कर दी गईं हैं. सीबीआई के वकीलों ने कहा कि उन्हें भी कुछ ऑर्डर शीट फाइल करनी है, जिसके लिए समय दिया जाए, जिसके बाद कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया है. वहीं प्रभात कुमार ने साफ कहा कि हमारी तरफ से सारी चीजें स्पष्ट हैं, अगली सुनवाई में फैसला जरूर आ जाएगा, क्योंकि लालू यादव अपनी आधी सजा काट चुके

  • एक घंटे तक आवास पर दरबार सजाता था घूसखोर बीडीओ, घर से 60 हजार रुपए बरामद

प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो को गिरफ्तार किया है. बीडीओ सुबह 8 से 9 बजे तक दरबार लगाते थे. इसी दरबार में एसीबी की टीम ने रेड किया था. एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

  • सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को हाई कोर्ट ने दी राहत, जमीन रजिस्ट्री मामले में पीड़क कार्रवाई पर रोक

झारखंड हाई कोर्ट से सांसद पत्नी अनामिका गौतम को बड़ी राहत मिली है. न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में देवघर के जमीन मामले से संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई. सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की देवघर में जमीन रजिस्ट्री मामले में देवघर डीसी कार्यालय में चल रही प्रक्रिया पर झारखंड हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है.

  • झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने संभाला पदभार, कहा- अपराध और नक्सल वारदातों पर रोक लगाना है प्राथमिकता

झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. नीरज सिन्हा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

  • 18 फरवरी से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. 18 फरवरी से यहां पर्यटन का संचालन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भुत दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. यहां के उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको रोमांचित कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details