झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 न्यूज

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.....लालू प्रसाद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज, जमानत मिली तो होंगे जेल से बाहर, झारखंड में आज से निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, तैयारी पूरी, आज से संसद का बजट सत्र, विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, हंगामे के आसार, गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे किसान, आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

jharkhand top 10 news
jharkhand top 10 news

By

Published : Jan 29, 2021, 8:58 AM IST

  • लालू प्रसाद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज, जमानत मिली तो होंगे जेल से बाहर

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. अगर जमानत मिली तो राजद सुप्रीमो जेल से रिहा हो सकते हैं. फिलहाल लालू प्रसाद के समर्थकों और परिजनों की नजर हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है.

  • झारखंड में आज से निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, तैयारी पूरी

झारखंड के विभिन्न निजी अस्पतालों में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. रांची में शुक्रवार से 4 निजी अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

  • झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,18,557 अब तक 1,069 संक्रमितों की मौत

झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 62 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,18,557 हो गई है. वहीं, 1,16,818 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 670 हो गई है.

  • आज से संसद का बजट सत्र, विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, हंगामे के आसार

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे किसान, आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील का असर दिखने लगा है. एक बार फिर कई गांवों के किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आना शुरू हो गए हैं. भिवानी और हिसार के कई गांव के किसान रात को ही दिल्ली कूच कर चुके हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में फूंका चुनावी बिगुल, झारग्राम में ममता छोड़ मोदी पर साधा निशाना

बंगाल चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बंगाल की सियासी अखाड़े में जेएमएम ने उतरने की घोषणा कर दी है. इसी के तहत सीएम हेमंत सोरेन ने बंगाल के झारग्राम में एक बड़ी रैली कर अपने इरादे जता दिए. बंगाल में इन दिनों सियासी घमासान चरम पर है.

  • खूंटी में किसान रैली में शामिल हुए कृषि मंत्री, कहा- गलत नीतियां लाकर देश को तबाह कर रही मोदी सरकार

खूंटी में आयोजित किसानों की रैली और सभा में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश में तरह-तरह की नीतियां लाकर देश की जनता को तबाह करने का काम किया है.

  • एम्स में लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर, चिकित्सकों की टीम कर रही निगरानी

दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू यादव की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है. जो लगातार उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है.

  • वेदांता कर्मचारी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बोकारो में वेदांत के कर्मचारी के अपहरण के मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक महीने पहले वेदांता के कर्मचारी जब काम से लौट रहा था तब उसे साथ लूटपाट और मारपीट की गई थी, जिसके बाद कार में बैठकर उसे अगवा करने का प्रयास किया गया था.

  • रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को दी ई कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने चुनिंदा स्टेशनों पर आईआरसीटीसी को ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. वैश्विक महामारी से प्रेरित लॉकडाउन के चलते आईआरसीटीसी ने ई-कैटरिंग सेवाओं को 22 मार्च, 2020 से निलबिंत कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details