झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबरें

26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी. देवघरः परिवार संग बाबा मंदिर पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी, की पूजा-अर्चना. गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने शांत कराया हंगामा.

top-ten-news-of-jharkhand
Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 24, 2021, 6:59 PM IST

  • 26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी

26 जनवरी को लेकर रांची एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है, इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इन दिनों यात्रियों को जांच के लिए कई पड़ाव से गुजरना पड़ रहा है.

  • देवघरः परिवार संग बाबा मंदिर पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी, की पूजा-अर्चना

रविवार को उद्योगपति गौतम अडानी परिवार के साथ देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ बाबा वैद्यनाथ का रुद्राभिषेक किया.

  • गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने शांत कराया हंगामा

गिरिडीह जिले के पचंबा में जमीन के पुराने विवाद को लेकर भिड़ंत हो गयी. यहां पर विधि व्यवस्था को लेकर पहुंची पुलिस को अंततः बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा. वहीं कईयों को हिरासत में लिया गया है. भीड़ को खदेड़ते हुए हंगामे को शांत किया गया. पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

  • धनबाद रेलवे क्वार्टर में बम बनाने की मिली सूचना, इलाके में हड़कंप, पुलिस कर रही है कैंप

धनबाद रेलवे क्वार्टर में बम बनाए जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस पहुंच कर कैंप रही है. फिलहाल, रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया.

  • राम मंदिर निर्माण को लेकर दान संग्रह अभियान, आम लोगों से सहायता की अपील

राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में दान संग्रह किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न मोहल्लों में लोगों के घर-घर जाकर उनसे सहायता की अपील की गई.

  • राजद सुप्रीमो एम्स में कराए गए भर्ती, 5 डॉक्टर की टीम इलाज में जुटी

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव खराब स्वास्थ्य को लेकर रांची से दिल्ली लाए गए. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया है.

  • दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना में पोस्टेड ASI की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

शिकारीपाड़ा थाना पोस्टेड ASI इंद्रजीत कुमार सिंह संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वो गोड्डा के ठाकुरगंगती थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. शनिवार रात वो खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह जब उनको जगाने के लिए गए तो वह अपने बिस्तर पर मृत पाए गए. एएसआई की मौत की खबर मिलते ही पूरे थाना में हलचल मच गया. थाना प्रभारी ने जिले के एसपी को सूचित किया.

  • 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच में कई बार मीटिंग हुई और शुरुआती दौर में इस मीटिंग को लेकर दोनों के बीच में तकरार भी देखा जा रहा था. वहीं दिल्ली पुलिस लगातार ट्रेक्टर रैली से इंकार कर रही थी और किसान अपनी जिद पर अड़े हुए थे.

  • राष्ट्रीय बालिका दिवस : सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की CM

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे या राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाने की परंपरा है. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें बच्चियों के प्रति समाज में फैले असमानताओं और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश देता है. आज देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है.

  • रांचीः गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर लगभग सारी तैयारियां हो गई हैं. वहीं, 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल भी किया गया. इस दौरान रांची के डीसी छवि रंजन, आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा, सीनियर एसपी सुरेंद्र झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details