झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

एलओसी पर तनाव बढ़ा सकता है पाक, लॉन्च पैड पर 250 आतंकी मौजूद', दिल्‍ली में चलेगी बिना ड्राइवर वाली ये मेट्रो, जानिए कुछ प्रमुख खासियत, पीएमसी बैंक घोटाला केस में संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, 29 दिसंबर को पेशी, . ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Dec 27, 2020, 9:00 PM IST

  • एलओसी पर तनाव बढ़ा सकता है पाक, लॉन्च पैड पर 250 आतंकी मौजूद'

सेना की 15वीं कोर के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा कि अंदरूनी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान एलओसी पर तनाव बढ़ाने का प्रयास कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकवादी मौजूद हैं, जो घुसपैठ की फिराक में हैं.

  • दिल्‍ली में चलेगी बिना ड्राइवर वाली ये मेट्रो, जानिए कुछ प्रमुख खासियत

देश की पहली चालक रहित मेट्रो मैजेंटा लाइन पर सोमवार से दौड़ने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

  • पीएमसी बैंक घोटाला केस में संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, 29 दिसंबर को पेशी

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) घोटाला मामले में संजय राउत की पत्नी को ईडी ने समन भेजा है. उन्हें 29 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि सितंबर, 2019 में सामने आया यह कोऑपरेटिव बैंक घोटाला 4355 करोड़ रुपये से अधिक का है. इस घोटाले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था.

  • जमशेदपुर के मानगो से डॉन दाऊद इब्राहीम का करीबी अब्दुल मजीद गिरफ्तार

मोस्ट वॉन्टेंड दाउद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद को गुजरात एटीएस की टीम ने जमशेदपुर के मानगो से गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से नाम बदल कर छिपा हुआ था. 1999 में आर्म्स डील के मामले में गुजरात पुलिस को इसकी तलाश थी. उस मामले में चार अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन अब्दुल मजीद अपना नाम और पहचान बदल कर भागा फिर रहा था. इसकी गिरफ्तारी 25 दिसंबर की रात हुई है.

  • ICC मेंस 'टी-20 टीम ऑफ द डेकेड' और 'वन डे टीम ऑफ द डेकेड' में महेंद्र सिंह बने कप्तान, फैंस के चेहरे खिले

आईसीसी मेंस 'टी-20 टीम ऑफ द डेकेड' और 'वन डे टीम ऑफ द डेकेड' में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान और विकेट कीपर बनाया गया है. इस टीम में रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कायरन पोलार्ड राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा हैं.

  • पंजाब रेजिमेंट सेंटर में भव्य कसम परेड का आयोजन, 167 नव प्रशिक्षित जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

रामगढ़ के सैनिक छावनी के पंजाब रेजीमेंट सेंटर में किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में भव्य कसम परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 167 जवानों शपथ ग्रहण कर देश की सेवा करने की कसम खाई.

  • शहीद अलबर्ट एक्का का नाम सुनकर क्यों आज भी थर्राते हैं पाकिस्तानी सैनिक!, आज है जयंती

आज झारखंड के वीर सपूत और परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का का आज जन्म दिवस है. अलबर्ट एक्का ने साल 1971 में भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. जिसे आज पूरा देश याद करता है.

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलने पहुंचे सरयू राय, ली स्वास्थ्य की जानकारी

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनका हालचाल लेने के लिए विधायक सरयू राय चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर पहुंचे.

  • ICC ने किया टीम ऑफ द डेकेड का एलान, एमएस धोनी और विराट बने कप्तान

आईसीसी ने आज अपनी पांच कैटेगरी में अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है. आज मेंस टेस्ट टीम, मेंस टी-20, विमेंस टी-20, मेंस वनडे विमेंस वनडे और मेंस टेस्ट टीम ऑफ द डेकेड की घोषणा की गई है. इसके अलावा मेंस एसोसिएट और विमेंस एसोसिएट प्लेयर ऑफ द डेकेड की भी घोषणा कर दी गई है.

  • कांग्रेस के कृषि कानूनों का विरोध करने पर बाबूलाल मरांडी के बिगड़े बोल, कहा- हाथी चले बाजार...

कांग्रेस नेताओं के ताली और थाली बजाओ कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कम से कम कांग्रेस इसी बहाने एक जुट हो जाए, प्रधानमंत्री के एकजुटता के संदेश से इनमें भी एकजुटता आ जाए तो भी इनका भला हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details