प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे भारत वासियों के लिए गर्व की बात है.
- नेतरहाट को नई पहचान दे रहा है राजू, आधुनिक तकनीक और व्यावसायिक खेती से किसानों को कराया रूबरू
लातेहार के नेतरहाट को हैदराबाद से आया युवक श्रीनिवासन राजू नई पहचान दिलाने में लगा है. दरअसल, पानी की कमी के कारण स्थानीय किसान मुख्य रूप से धान और मक्का की खेती कर पाते थे, लेकिन राजू ने लोगों को आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया. अब नेतरहाट में मिर्च, टमाटर, कद्दू, अदरक, हल्दी, बैगन आदि खेती के अलावा स्ट्रॉबेरी की खेती की जाती है.
- क्रिसमस पर कोरोना वारः बेकरी व्यवसायियों में मायूस, केक की बिक्री में 75% की गिरावट
क्रिसमस को लेकर राजधानी रांची के बाजारों में रौनक देखी जा रही है. बेकरी बाजार सजधज कर तैयार है. लेकिन कोरोना की वजह से बेकरी व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है.
- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,13,609 अब तक 1,014 संक्रमितों की मौत, 1,633 सक्रिय मामले
झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,609 पहुंच गई है. इनमें कुल 1,10,962 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 1,014 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 202 नए संक्रमित मिले. वहीं, कुल सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,633 है.
- आंदोलन का 29वां दिन : किसानों ने कहा- संशोधन मंजूर नहीं, कृषि मंत्री बोले-कांग्रेस किसान विरोधी
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कई किसान संगठनों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों के विरोध में रही है. कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन कानूनों से जुड़े वादे किए थे.