झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

किसान नेता सिंधु बॉर्डर पर आज करेंगे भूख हड़ताल. पीएचईडी और जल संसाधन की समीक्षा आज. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव-डीजीपी को किया तलब. बाबूलाल मरांडी की याचिका पर सुनवाई आज. विधायक नवीन जायसवाल के आवास खाली कराने के मामले पर सुनवाई.

top-ten-news-of-jharkhand
14 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Dec 14, 2020, 7:15 AM IST

किसान नेता सिंधु बॉर्डर पर आज करेंगे भूख हड़ताल

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसान अड़े हैं, जबकि सरकार संशोधन का प्रस्ताव दे रही है. इसी बीच किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है. आज यूनियन के नेता सिंधु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

14 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

पीएचईडी और जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक आज

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जल संसाधन विभाग की समीक्षा करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव-डीजीपी को किया तलब

11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 14 दिसंबर यानी आज तलब किया है. राज्य में राजनीतिक हिंसा और अन्य अपराधों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सवाल पूछा जा सकता है.

आज तक नहीं होगी ब्याज माफी पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरेटोरियम का फायदा लेने वाले कर्जदारों से ब्याज पर ब्याज की वसूली पर रोक का आग्रह करने वाली विभिन्‍न याचिकओं पर बुधवार को फिर सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक टाल दी है.

बाबूलाल मरांडी की याचिका पर सुनवाई आज

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी नेता बाबूलाल मंराडी को दल-बदल कानून और 10वीं अनुसूची मामले में नोटिस जारी किया था. बाबूलाल मंराडी ने इसे झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई आज होगी.

विधायक नवीन जायसवाल के आवास खाली कराने के मामले पर आज सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में विधायक नवीन जायसवाल को आवास खाली कराने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टल गई थी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से समय की मांग की गई. इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. मामले की सुनवाई आज होगी.

रांची और बोकारो के बीच आज से पैसेंजर ट्रेन की होगी शुरुआत

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेलवे स्टेशन से लगातार ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर अब अनलॉक के बाद पहली बार रांची रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. आज से यह ट्रेन रोजाना रांची से बोकारो के बीच चलेगी.

रांची विवि में सिंडिकेट की बैठक आज

रांची विवि में डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आज सिंडिकेट की बैठक होगी. इस दौरान शिक्षक और कर्मचारियों की दो साल सेवा विस्तार समेत 18 एजेंडे को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा.

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज

इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज लगेगा. यह ग्रहण खंडग्रास होगा और भारत में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा. यह सूर्यग्रहण करीब 5 घंटे तक लगेगा, जो शाम 7.04 बजे से रात 12.23 तक रहेगा. ज्योतिषी डॉ. एसके घोषाल के अनुसार सूर्य ग्रहण का असर भारत पर नहीं पड़ेगा.

केंद्रीय कैबिनेट सचिव कोरोना स्थिति की आज करेंगे समीक्षा

भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीब गौबा आज सभी राज्यों के के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. इस दौरान कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के अलावा विकास संबंधी कार्यों की जानकारी भी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details