झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @7pm: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

अमेरिकी कवि लुईस ग्लूक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, मुंबई पुलिस ने पकड़ा फेक टीआरपी रैकेट : पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, पश्चिम बंगाल में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सिदो-कान्हू के वंशज इलाज के लिए मांग रहे चंदा, सीता सोरेन के ट्वीट के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया दिल्ली में इलाज का निर्देश, रांचीः कृषि कानून के खिलाफ 10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन, कांग्रेस ने की सभी तैयारियां...ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@7 pm

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 8, 2020, 7:14 PM IST

प्रधानमंत्री ने शुरू किया कोरोना के खिलाफ जनआंदोलन, दिया संदेश

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 'दो गज की दूरी' रखें.

सिदो-कान्हू के वंशज इलाज के लिए मांग रहे चंदा, सीता सोरेन के ट्वीट के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया दिल्ली में इलाज का निर्देश

संथाल की एक विधानसभा सीट दुमका पर उप चुनाव हो रहा है. इसे लेकर नेता काफी एक्टिव हैं. नेताओं की तत्परता देखिए कि साहिबगंज में सिदो कान्हू के वंशज के इलाज के लिए लोग चंदा मांगकर पैसे इकट्ठा कर रहे थे. जिसे देखते हुए सत्ताधारी दल की विधायक सीता सोरेन ने ट्विटर के माध्यम से इस मामले को सरकार के संज्ञान में दिलाया. सरकार के संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में इलाज कराने का निर्देश दे दिया.

चतरा: 6 महीने बाद खुला 3 धर्मों के समागम स्थल मां भद्रकाली का द्वार, श्रद्धालु कर सकेंगे माता रानी के दर्शन

राज्य सरकार ने शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए. मंदिर के पुजारियों और उससे जुड़े दुकानदारों और व्यवसाइयों ने भी राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. चतरा में मां भद्रकाली और मां कौलेश्वरी पहाड़ 3 धर्मों हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म का समागम स्थल माना जाता है. यहां देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिमाह भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैंं.

देवघर: 32 गाइडलाइन के तहत खुला बाबा मंदिर, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की अपील

देवघर जिले में बाबा मंदिर में पूर्व के ही नियमों को बरकरार रहने को लेकर पंडा व्यवसाय की उम्मीद पर पानी फिर गाया है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

अंधविश्वास में वृद्ध महिला की हत्या, पति पर भी हमला

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के बिचकोडा गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. बता दें कि महिला के पति पर भी हमला किया गया है, जिसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जामताड़ा से किडनैप चारों युवक सकुशल बरामद, पुलिस दबिश के कारण मिली सफलता

जामताड़ा में चार युवकों के अगवा किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिए जाने और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.

अमेरिकी कवि लुईस ग्लूक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार

स्वीडिश एकेडमी ने साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी है. साल 2020 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार अमेरिका की महिला कवि लुईस ग्लूक को दिया गया है.

मुंबई पुलिस ने पकड़ा फेक टीआरपी रैकेट : पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा है कि पुलिस ने फेक टीआरपी रैकेट पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन चैनलों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाखों रुपये जब्त भी किए गए हैं.

तबलीगी जमात की छवि से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने तबलीगी जमात के मुद्दे पर मीडिया की कथित अभिप्रेरित रिपोर्टिंग पर केंद्र सरकार की खिंचाई की है. न्यायालय ने कहा कि हाल के दिनों में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सबसे अधिक दुरुपयोग हुआ है.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 89,702 संक्रमित, 767 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 89,702 पहुंच गया है. इनमें कुल 79,176 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 767 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 829 मरीज मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details