- झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 87,210 संक्रमित, 743 लोगों की मौत
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि, रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है. नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 1,01,782 हो गई.
- हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.
- कोरोना का बहाना बनाकर इलाज करने से बच रहा अस्पताल, लापरवाही की वजह से मरीजों की जा रही जान
राजधानी रांची के अस्पतालों से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रिम्स में तो कुछ ज्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि लापरवाही इस कदर है कि मरीज जान गवां रहे हैं. वहीं, प्रबंधन मेन पावर की कमी बोलकर पल्ला झार रहा है.
- बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के छह नेताओं पर पूर्णिया में मामला दर्ज किया गया है. सभी नेताओं पर हत्या की साजिश का आरोप है.
- रांचीः अंग्रेजों से लोहा लेने वाली सेनानी की जमीन पर पुलिसवालों और माफिया का कब्जा, बेटे को पड़ रहा भटकना
आजाद हिंद फौज की रानी लक्ष्मीबाई विंग में रहकर अंग्रेजों से लोहा लेने वाली गीता रानी घोष की देवघर की जमीन पर पुलिसवालों और माफिया ने कब्जा कर लिया है. रविवार को मीडिया से रूबरू हुए उनके 80 वर्षीय बेटे असीम मोहन घोष ने लोगों से उनकी जमीन बचाने में मदद की अपील की.
- दुमका के तत्कालीन जज मामले में केस टेकओवर करने के लिए ACB ने एसपी को लिखा पत्र, पेड़ कटवाने का मामला