झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की खबरें

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्य सभा से कृषि सुधार विधेयक पारित. राज्य सभा : कृषि बिल पर हंगामा, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी, तोड़े माइक. दिवंगत पत्रकार की पत्नी को बंगाल सरकार ने दी सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने की सराहना. रांचीः लग्जरी गाड़ियों शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार. रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय, कर्मचारियों ने दिया धन्यवाद. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@5PM

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top-ten-news-of-jharkhand

By

Published : Sep 20, 2020, 5:00 PM IST

  • विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्य सभा से कृषि सुधार विधेयक पारित

संसद ने रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी. राज्यसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच कृषि संबंधी इन दो विधेयकों को आज मंजूरी दी गई. लोकसभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं.

  • राज्य सभा : कृषि बिल पर हंगामा, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी, तोड़े माइक

राज्य सभा में पेश किए गए कृषि विधेयकों पर सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विधेयकों को जल्दबाजी में पारित कराने की कोशिश से आक्रोशित तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य सभा में रुल बुक की प्रति फाड़ दी. वेल में कई विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की.

  • दिवंगत पत्रकार की पत्नी को बंगाल सरकार ने दी सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने की सराहना

बंगाल के हिंदी दैनिक जागरण के पत्रकार की आकस्मिक मौत के बाद उनकी पत्नी को बंगाल सरकार के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने सरकारी नौकरी दी है. इस दौरान बंगाल और झारखंड के सभी पत्रकारों ने इस कार्य की प्रशंसा की है.

  • रांचीः लग्जरी गाड़ियों शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार

रांची में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी. लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़. लग्जरी गाड़ियों में भरे नकली अवैध विदेशी की बड़ी खेप बरामद. मामले में 3 शराब माफिया भी हुए गिरफ्तार. अवैध शराब की खेप को ले जाया जा रहा था बिहार. आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो रायफल भी हुआ बरामद.

  • दूसरे राज्यों के लिए बस नहीं चलने से यात्री-कर्मचारी परेशान, राज्य सरकार से कर रहे अपील

कोरोना महामारी के कारण अंतरराज्यीय बस परिचालन बंद होने से बस से जुड़े कर्मचारी और अन्य राज्य जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड से दूसरे राज्य जैसे बिहार, ओडिशा और बंगाल जाने वाली बसों का परिचालन अभी भी चालू नहीं किया गया है. इस वजह से कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों को भी नुकसान हो रहा है.

  • सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी और मधुर भंडारकर ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की.

  • भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिंसा में कमी के लिए प्रतिबद्ध : बीएसएफ प्रमुख

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) महानिदेशक राकेश अस्थाना ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मानवाधिकारों के अनुपालन पर जोर दिया है. उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की. दोनों पक्षों की बैठक में सीमा पर अपराधियों को मारे जाने के दौरान होने वाली हिंसा पर लगाम लगाने पर सहमति व्यक्त की.

  • रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग

आदिवासी सामाजिक संगठन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई. इसी क्रम में रांची में भी आदिवासी संगठन ने मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सरना धर्म कोड लागू किए जाने की मांग की.

  • सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलनः कांग्रेस ने कहा- रघुवर सरकार की वजह से आई है यह समस्या

झारखंड में स्थायीकरण की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मी आंदोलनरत हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सहायक पुलिसकर्मियों की समस्या के समाधान को सरकार की प्राथमिकता बताया है. लेकिन इन सबका जिम्मेवार पूर्व की रघुवर सरकार को ठहराया है.

  • रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय, कर्मचारियों ने दिया धन्यवाद

रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. लगातार आंदोलन कर रहे अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details