झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की खबरें

रांचीः लग्जरी गाड़ियों शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार. मानसून सत्र : राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर चर्चा, सपा-कांग्रेस-डीएमके का विरोध. सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा. सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलनः कांग्रेस ने कहा- रघुवर सरकार की वजह से आई है यह समस्या. रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@3PM

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top-ten-news-of-jharkhand

By

Published : Sep 20, 2020, 3:01 PM IST

  • रांचीः लग्जरी गाड़ियों शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार

रांची में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी. लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़. लग्जरी गाड़ियों में भरे नकली अवैध विदेशी की बड़ी खेप बरामद. मामले में 3 शराब माफिया भी हुए गिरफ्तार. अवैध शराब की खेप को ले जाया जा रहा था बिहार. आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो रायफल भी हुआ बरामद.

  • मानसून सत्र : राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर चर्चा, सपा-कांग्रेस-डीएमके का विरोध

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है.राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में आज भी कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं. आज स्वास्थ्य मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय की ओर से कई अहम पत्र राज्य सभा के पटल पर रखे जाएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों को भी राज्य सभा के पटल पर रखा जाएगा.

  • कृषि विधेयकों से किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रही मोदी सरकार : राहुल

कृषि विधेयकों को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार कृषि विधेयकों से किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रही है.

  • संसद में पेश कृषि विधेयकों के खिलाफ सड़क पर किसान, भारत बंद की तैयारियां

हरियाणा के रोहतक में किसानों ने विरोध का बिगुल बजा दिया है. इस बार किसान सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. जिसको लेकर लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक सांकेतिक धरना देकर सरकार को आगाह करेंगे. अगर सरकार ने फिर भी ध्यान नहीं दिया तो आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा.

  • सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी और मधुर भंडारकर ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की.

  • सुशांत मामले में गहरा रहा रहस्य, विसरा ठीक से संरक्षित नहीं

सुशांत मामले में ऐसे संकेत मिले हैं कि मुंबई पुलिस या मेडिकल बोर्ड की ओर से लापरवाही बरती गई है. दिवंगत बॉलीवुड स्टार का शव परीक्षण और उनकी महत्वपूर्ण विसरा को ठीक से संरक्षित नहीं किए जाने को लेकर भी संकेत मिले हैं. एम्स में उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी साइंसेज विभाग द्वारा प्राप्त विसरा रिपोर्ट में बहुत कम जानकारी के साथ ही यह विकृत है.

  • भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिंसा में कमी के लिए प्रतिबद्ध : बीएसएफ प्रमुख

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) महानिदेशक राकेश अस्थाना ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मानवाधिकारों के अनुपालन पर जोर दिया है. उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की. दोनों पक्षों की बैठक में सीमा पर अपराधियों को मारे जाने के दौरान होने वाली हिंसा पर लगाम लगाने पर सहमति व्यक्त की.

  • अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पायल घोष ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पायल ने पीएम मोदी से मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि मेरी सुरक्षा खतरे में है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

  • रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग

आदिवासी सामाजिक संगठन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई. इसी क्रम में रांची में भी आदिवासी संगठन ने मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सरना धर्म कोड लागू किए जाने की मांग की.

  • सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलनः कांग्रेस ने कहा- रघुवर सरकार की वजह से आई है यह समस्या

झारखंड में स्थायीकरण की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मी आंदोलनरत हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सहायक पुलिसकर्मियों की समस्या के समाधान को सरकार की प्राथमिकता बताया है. लेकिन इन सबका जिम्मेवार पूर्व की रघुवर सरकार को ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details