झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top 10 news of jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पार्टी. राज्य सभा में चीन पर जवाब देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 66,074 संक्रमित, 579 लोगों की मौत. श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी. चाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर.ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top 10 news of jharkhand
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Sep 17, 2020, 8:59 AM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी 14 से 20 सितंबर इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करते हैं.

  • राज्य सभा में चीन पर जवाब देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

संसद का मानसून सत्र जारी है. इसी बीच आज सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को 12 बजे राज्य सभा में भारत-चीन सीमा तनाव पर बयान देंगे.

  • अश्विन अमावस्या 2020: 17 सितंबर का राशिफल

हिंदू कैलेंडर के अनुसार भादो महीने के दौरान पड़ने वाली अमावस्या को अश्विन अमावस्या कहते हैं. इसे पितृ विसर्जनी अमावस्या भी कहा जाता है. इसके बाद श्राद्ध पक्ष खत्म हो जाता है. हिंदू परंपरा में इस दिन का खास महत्व है. इस साल 17 सितंबर को अश्विन अमावस्या है. आज का राशिफल क्या कहता है, ये जानने के लिए आगे पढ़ें.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 66,074 संक्रमित, 579 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 66,079 पहुंच गया है. इनमें कुल 51,357 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 579 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 1618 मरीज मिले, वहीं, 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

  • पढ़ें देशभर की कोरोना से जुड़ी अहम खबरें

देश में आज कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए. वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं.

  • भारतीय नेताओं की जासूसी कराने के आरोप पर चीन ने दी सफाई

भारतीय नेताओं की जासूसी का मुद्दा गरमाता जा रहा है. भारत ने इस बाबत चीन से जवाब मांगा है. चीन का कहना है कि जिस कंपनी पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है, वह एक निजी कंपनी है. इसका चीन सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.

  • श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में आज तड़के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसमें तीन आतंकी मारे गए. जानकारी के अनुसार मारे गए तीन आतंकियों में से एक की काफी समय से पुलिस को तलाश थी.

  • चाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर

पश्चिम सिंहभूम में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन ने सरकार के विरोध में बैनर लगाया है. बैनर में केंद्र सरकार की शिक्षा नीति का घोर विरोध किया गया है. इसका बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है.

  • अरुण शौरी के खिलाफ CBI कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश

वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी पर जोधपुर की सीबीआई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है. उदयपुर के लक्ष्मी विलास पैलेस को बाजार भाव से कम पर बेचने को लेकर अरुण शौरी सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

  • सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द निपटाया जाए : केंद्र

केन्द्र ने पूर्व और वर्तमान सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों के तेजी से निस्तारण पर जोर दिया. न्यायालय ने कहा कि इन मामलों को एक निश्चित समय के भीतर उनके नतीजों तक पहुंचाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details