झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - jharkhand top 10 news

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... लोकसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी, कांग्रेस ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव. पीएम बोले- पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी जवाब तो देना पड़ेगा. मुंबई से लौटीं कंगना, शिवसेना को चुनौती देते हुए बोलीं- मुझे कमजोर मत समझना.भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@11AM

Top ten news of jharkhand
झारखंड टॉप 10 न्यूज

By

Published : Sep 14, 2020, 11:04 AM IST

  • लोकसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी, कांग्रेस ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव

मानसून सत्र की शुरुआत पर आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी, कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री एच. वसंत कुमार जी, विख्यात गायक पं. जसराज जी तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

  • पीएम बोले- पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी जवाब तो देना पड़ेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ लद्दाख में पैदा हुए गतिरोध को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है.' इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए. सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है.

  • मुंबई से लौटीं कंगना, शिवसेना को चुनौती देते हुए बोलीं- मुझे कमजोर मत समझना

अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई से लौट गईं. उन्होंने ट्विटर के जरिए शिवसेना पर फिर से तीखा हमला किया. कंगना ने कहा कि वह भारी मन से लौट रही हैं, क्योंकि मुझे यहां आतंकित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जाहिर है मैंने 'पीओके' से तुलना कर कोई गलती नहीं की.

  • भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'

भारत चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. इसकी शुरुआत दोनों देशों के सैनिकों के बीच आक्रामक झड़प से हुई. चीन के इसी आक्रामक रवैये को लेकर अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर अपने भविष्य को जोखिम में डाल दिया है.

  • देश में पिछले 24 घंटे में 92,071 लोग संक्रमित, 1,136 मौतें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 92,071 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,136 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48,46,428 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37,80,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,86,598 कोरोना केस एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79,722 तक पहुंच गई है.

  • जानें क्यों 14 सितंबर को ही मनाया जाता है यह दिवस

14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को मान्यता दी थी और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था. यहां जानिए इतिहास, महत्‍व और हिंदी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 61,474 संक्रमित, 555 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 61,474 पहुंच गया है. इनमें कुल 46,583 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1509 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

  • धनबाद में देर रात फायरिंग, ढुल्लू महतो के करीबी के आवास के पास चली गोली

कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी बमबाजी आए दिन होते रहते हैं. खासकर कोयला खदानों में यह देखने को मिलता है. एक बार फिर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के आवास के पास फायरिंग की गई है.

  • एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप

रांची से एनएचएआई में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर पिछले 8 दिनों से गायब है. परिजनों ने पहले गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था. बाद में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस इंजीनियर की तलाश में जुटी है.

  • कोरोना से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन 2021 की पहली तिमाही तक तैयार हो सकती है, हालांकि वैक्सीन लॉन्च के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, यह 2021 की पहली तिमाही तक तैयार हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details