झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... जमशेदपुर टाटा स्टील कोक प्लांट में विस्फोट, तीन कर्मियों के घायल होने की खबर, टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट पर सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट, कहा-प्रशासन इलाज करा रहा, पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना होगा 19 करोड़ का हिसाब, विधायक पूर्णिमा सिंह और पूर्व मंत्री बच्चा सिंह पर अवमानना के लिए आवेदन, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप, रांची के अस्पताल ने शव के बदले मांगे तीन लाख, परिजनों ने काटा बवाल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : May 7, 2022, 5:01 PM IST

  • जमशेदपुर टाटा स्टील कोक प्लांट में विस्फोट, तीन कर्मियों के घायल होने की खबर

जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट कोक के अंदर विस्फोट हुआ है. हादसे के बाद गैस रिसाव और आग लगने की घटना से अफरातफरी फैल गई है. विस्फोट और गैस रिसाव की इस घटना में तीन कर्मियों के घायल होने की सूचना है.

  • टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट पर सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट, लोगों को दिलाया भरोसा, कहा-प्रशासन इलाज करा रहा

जमशेदपुर में टाटा स्टील के प्लांट में ब्लास्ट की खबर पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम ने ब्लास्ट पर ट्वीट कर लोगों को भरोसा दिलाया है.

  • विधायक पूर्णिमा सिंह और पूर्व मंत्री बच्चा सिंह पर अवमानना के लिए आवेदन, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप

नीरज हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने अपने चाचा पूर्व मंत्री बच्चा सिंह एवं झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरुद्ध आपराधिक अवमानना की कार्रवाई चलाने के लिए अदालत में याचिका दायर की है. पूर्व विधायक ने दोनों पर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

  • नारायण हत्याकांड का खुलासाः तीन आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले हुए झगड़े का लिया बदला

गुमला में नारायण हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया है. गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो वर्ष पूर्व बस स्टैंड में आपसी झगड़े की वजह से नारायण सिंह का कत्ल किया गया.

  • पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना होगा 19 करोड़ का हिसाब

झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया है.

  • खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा, सीए और उसके भाई को हिरासत में लिया

झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की. पांच राज्यों में एक साथ पड़े छापों 19 करोड़ से अधिक नगदी और 150 करोड़ से अधिक के निवेश के सबूत मिले हैं. पहली बार ईडी जांच में पुलिस की जगह सीआरपीएफ का इस्तेमाल किया गया. वहीं ईडी ने सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में ले लिया है.

  • झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने सीएम के बयान को बताया शर्मनाक

झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को शर्मनाक बताया है.

  • रांची के पल्स अस्पताल ने शव के बदले मांगे तीन लाख रुपये, परिजनों ने काटा बवाल

रांची के पल्स अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने शव के लिए 3 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. रांची का पल्स अस्पताल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा चलाते हैं.

  • रामगढ़ डेली मार्केट को खाली कराने पहुंचे छावनी परिषद अधिकारी, विरोध करने पर पूर्व विधायक के साथ हाथापाई

रामगढ़ छावनी के ओल्ड डेली मार्केट में अचानक छावनी परिषद के कर्मी और ठेकेदार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सब्जी बेच रहे किसानों को सब्जी बाजार को खाली करने का आदेश दिया. उसके बाद किसानों से सब्जियों की टोकरियों को छीनकर ट्रैक्टर में लोड करने लगे. कई सब्जियों को बर्बाद कर दिया गया.

  • हाथी से टक्कर के बाद बेपटरी हुआ मालगाड़ी, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

धनबाद-गया रेलखंड पर हुए हादसे में हाथी के मौत के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था. जिसके बाद कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर उसे फिर से बहाल किया गया है. देखें कौन सी ट्रेन किस रूट से चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details