झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें..Petrol Diesel Price: साल के अंतिम दिन झारखंड के लोगों को राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, डराने वाली है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2022 में भी प्राकृतिक आपदा और वायरस का खतरा, Omicron Threat: कोरोना ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डाला खलल, रांची क्लब में नहीं होगा 31 दिसंबर की रात हैप्पी न्यू ईयर, Section 144 In Dhanbad: 2 जनवरी तक धनबाद में अनुमंडल में निषेधाज्ञा, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

top ten news of ranchi
टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

By

Published : Dec 31, 2021, 11:00 AM IST

  • Petrol Diesel Price: साल के अंतिम दिन झारखंड के लोगों को राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol Diesel Price की आंखमिचौली जारी है. कभी दाम बढ़ रहे हैं तो कभी मामूली राहत भी दे रहे हैं. राहत देने वाली बात यह रही कि साल 2021 के अंतिम दिन पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

  • डराने वाली है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2022 में भी प्राकृतिक आपदा और वायरस का खतरा

2022 के लिए बुल्गारिया की फकीर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सामने आ गई है. उसके मुताबिक नए साल में दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं और वायरस का खतरा मंडराता रहेगा.

  • corona in india : 24 घंटों में 16,764 नए मामले, 220 लोगों की मौत

देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले सामने आए.

  • Omicron Threat: कोरोना ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डाला खलल, रांची क्लब में नहीं होगा 31 दिसंबर की रात हैप्पी न्यू ईयर

ओमीक्रोन के बढ़ रहे खतरे (Omicron Threat) को देखते हुए इस बार झारखंड में नये वर्ष का जश्न (New Year Celebration in Jharkhand) पर ग्रहण लगने की संभावना है. झारखंड सहित 5 राज्यों को कोरोना के बढ़ रहे केस को देखते हुए अलर्ट किया है. रांची में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल्स और क्लबों में बुकिंग नहीं की जा रही है.

  • Section 144 In Dhanbad: 2 जनवरी तक धनबाद में अनुमंडल में निषेधाज्ञा, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धनबाद अनुमंडल में निषेधाज्ञा लगाई गई है. यह निषेधाज्ञा 2 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर द एपिडेमिक डिजीज एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • Corona In Jharkhand: बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, झारखंड को कड़े कदम उठाने के निर्देश

बढ़ते कोरोना मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर झारखंड समेत 5 राज्यों को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है.

  • Language Controversy in Jharkhand: अपनी भाषा के हक पर हल्लाबोल, विधायकों के मौन पर फूट पड़े युवाओं के विरोध के स्वर

झारखंड में भाषा विवाद की तपिश बढ़ती जा रही है. भोजपुरी-मगही को क्षेत्रीय भाषा बनाए जाने की आंच अब विधायकों-मंत्रियों के घरों तक पहुंचने लगी है. झारखंड यूथ एसोसिएशन भोजपुरी-मगही को क्षेत्रीय भाषा बनाए जाने के विरोध में उतर आया है. इससे नाराज संगठन के सदस्यों ने धनबाद के बिरसा चौक पर 11 विधायकों का पुतला फूंका.

  • IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया

भारत और ​​दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत 1-0 की बढ़त बना ली है.

  • न चोरी, न डकैती फिर भी बैंक से गायब हुए साढ़े 9 लाख के सिक्के, जानिए क्या है रहस्य

रामगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया से लाखों रुपये के सिक्के गायब हो गए हैं. मरार शाखा से 9 लाख 48 हजार 188 रुपये के सिक्के के गायब होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • Pradosh Vrat 2021 : साल का आखिरी प्रदोष व्रत आज, जानें-कथा और महत्व

हर मास की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) को प्रदोष व्रत होता है. इस बार का प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन है, शुक्रवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat Shukra) कहा जाता है, जो इस साल के आखिर में 31 दिसंबर को पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details