- मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए की बैठक खत्म, बाहर निकले नेताओं ने कहा- बीजेपी के षड्यंत्र का देंगे जवाब
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शुक्रवार को यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इसमें कई बातों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनहित के कार्य पूरा कराने की अपील की. इसके अलावा भी कई बातों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद cm आवास से बाहर निकले नेताओं ने कहा कि भाजपा के हर षड्यंत्र का जवाब देंगे.
- खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू, 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल
खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी (Khunti Home guard recruitment) है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में 18 नवंबर से 24 नवंबर तक लगातार ये प्रक्रिया चलेगी. 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिनकी निगरानी के लिए 12 मजिस्ट्रेट, 17 अफसर और 51 जवान तैनात किए गए हैं.
- अनूप सिंह का नाम लेते ही गुस्सा आता है: इरफान अंसारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शुक्रवार को यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. इसमें निलंबित कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी शामिल हुए. बैठक के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि (MLA Irfan Ansari Statement) सभी को मिलजुल राज्य के विकास के काम में लगना चाहिए. साथ ही उन्होंने विधायक अनूप सिंह पर भी बयान दिया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अनूप सिंह का नाम लेने पर कहा कि अनूप सिंह का नाम मत लो गुस्सा आता है. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब एक साथ हैं और जब भी जरूरत होगी पूरी एकजुटता से हम सब हर परिस्थिति का मुकाबला करेंगे. इरफान अंसारी ने कहा कि जिसका पूरा झारखंड है, वह शिबू सोरेन का बेटा हेमन्त सोरेन कोई गलत काम करे यह संभव नहीं है. विधायक अनूप सिंह ने ही विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उसी सिलसिले में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अनूप सिंह का नाम (MLA Anoop Singh ) भी मेरे सामने मत लीजिए, अंदर से गुस्सा आता है.
- सीएम हेमंत सोरेन ने की आदिवासी-मूलवासियों से एकजुट होने की अपील, कहा- तभी मिलेगा अधिकार
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास के बाहर एकजुट हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया(CM Hemant Soren addressed party workers ). उन्होंने इस मौके पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो किसी से डरने वाले नहीं.
- Video: पद्मश्री मधु मंसूरी ने सीएम हेमंत सोरेन के समर्थन में गाए गीत
ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के विरोध के दूसरे दिन जेएमएम आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे (protest in Ranchi in support of CM Hemant Soren) हैं. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन के समर्थन में पद्मश्री मधु मंसूरी सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर ईडी की कार्रवाई और केंद्र सरकार का विरोध करने (Padma Shri Madhu Mansuri protest in Ranchi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को केंद्र के इशारे पर करने का आरोप लगाया और हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन के समर्थन में एक गीत भी ईटीवी भारत के मंच से सुनाया. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि रांची में जेएमएम का आक्रोश मार्च सड़कों पर दिख रहा है, वह पूरे राज्य में है क्योंकि एक चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को केंद्र के इशारे पर परेशान किया जा रहा है, इसी का विरोध किया जा रहा है.
- समन पर संग्राम, झामुमो कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नृत्य के जरिए किया केंद्र सरकार का विरोध, देखें वीडियो