झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए की बैठक खत्म, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज रांची

मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए की बैठक खत्म, बाहर निकले नेताओं ने कहा- बीजेपी के षड्यंत्र का देंगे जवाब, सीएम हेमंत सोरेन ने की आदिवासी-मूलवासियों से एकजुट होने की अपील, कहा- तभी मिलेगा अधिकार, गांधी के प्रपौत्र ने राहुल का किया समर्थन, बोले- सावरकर ने अंग्रेजों से माफी थी मांगी, कर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय, दो रायफल के साथ चार गिरफ्तार...झारखंड समेत देश की अब तक की बड़ी खबरें पढ़ें Top10@5PM में..

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 18, 2022, 5:18 PM IST

  • मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए की बैठक खत्म, बाहर निकले नेताओं ने कहा- बीजेपी के षड्यंत्र का देंगे जवाब

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शुक्रवार को यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इसमें कई बातों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनहित के कार्य पूरा कराने की अपील की. इसके अलावा भी कई बातों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद cm आवास से बाहर निकले नेताओं ने कहा कि भाजपा के हर षड्यंत्र का जवाब देंगे.

  • खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू, 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल

खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी (Khunti Home guard recruitment) है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में 18 नवंबर से 24 नवंबर तक लगातार ये प्रक्रिया चलेगी. 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिनकी निगरानी के लिए 12 मजिस्ट्रेट, 17 अफसर और 51 जवान तैनात किए गए हैं.

  • अनूप सिंह का नाम लेते ही गुस्सा आता है: इरफान अंसारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शुक्रवार को यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. इसमें निलंबित कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी शामिल हुए. बैठक के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि (MLA Irfan Ansari Statement) सभी को मिलजुल राज्य के विकास के काम में लगना चाहिए. साथ ही उन्होंने विधायक अनूप सिंह पर भी बयान दिया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अनूप सिंह का नाम लेने पर कहा कि अनूप सिंह का नाम मत लो गुस्सा आता है. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब एक साथ हैं और जब भी जरूरत होगी पूरी एकजुटता से हम सब हर परिस्थिति का मुकाबला करेंगे. इरफान अंसारी ने कहा कि जिसका पूरा झारखंड है, वह शिबू सोरेन का बेटा हेमन्त सोरेन कोई गलत काम करे यह संभव नहीं है. विधायक अनूप सिंह ने ही विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उसी सिलसिले में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अनूप सिंह का नाम (MLA Anoop Singh ) भी मेरे सामने मत लीजिए, अंदर से गुस्सा आता है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने की आदिवासी-मूलवासियों से एकजुट होने की अपील, कहा- तभी मिलेगा अधिकार

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास के बाहर एकजुट हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया(CM Hemant Soren addressed party workers ). उन्होंने इस मौके पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो किसी से डरने वाले नहीं.

  • Video: पद्मश्री मधु मंसूरी ने सीएम हेमंत सोरेन के समर्थन में गाए गीत

ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के विरोध के दूसरे दिन जेएमएम आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे (protest in Ranchi in support of CM Hemant Soren) हैं. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन के समर्थन में पद्मश्री मधु मंसूरी सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर ईडी की कार्रवाई और केंद्र सरकार का विरोध करने (Padma Shri Madhu Mansuri protest in Ranchi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को केंद्र के इशारे पर करने का आरोप लगाया और हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन के समर्थन में एक गीत भी ईटीवी भारत के मंच से सुनाया. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि रांची में जेएमएम का आक्रोश मार्च सड़कों पर दिख रहा है, वह पूरे राज्य में है क्योंकि एक चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को केंद्र के इशारे पर परेशान किया जा रहा है, इसी का विरोध किया जा रहा है.

  • समन पर संग्राम, झामुमो कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नृत्य के जरिए किया केंद्र सरकार का विरोध, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खनन मामले में हुई ईडी पूछताछ के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता रांची में जुटे हुए हैं. पारंपरिक नृत्य गीत के जरिए भी कार्यकर्ता केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं (JMM workers protest against central government with Mundari dance). झामुमो के सभी कार्यकर्ता सीएम को समर्थन देने के लिए एकजुट हैं. जनआक्रोश रैली का आज दूसरा दिन है. मुंडारी नृत्य के जरिए दूसरे जिले से आए कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. इनसे बात की संवाददाता उपेंद्र कुमार ने..

  • गांधी के प्रपौत्र ने राहुल का किया समर्थन, बोले- सावरकर ने अंग्रेजों से माफी थी मांगी

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने कहा कि यह सच है कि वीर सावरकर अंग्रेजों के दोस्त थे, उन्होंने अंग्रेजों से जेल से बाहर निकलने के लिए माफी मांगी...ऐसा नहीं है कि हमने इसे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लिया है, इतिहास में सबूत हैं.

  • पारडीह में होटल सिटी इन होटल का एक हिस्सा हुआ जमींदोज, देखें वीडियो

जमशेदपुर के मानगो में होटल सिटीइन का एक ओर झुका बिल्डिंग, गुरुवार की देर रात को अचानक भरभरा कर गिर गया (Jamshedpur Hotel City Inn one part become Grounded). गनीमत है कि प्रशासन ने पहले ही भवन को खाली करावा दिया था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.

  • WhatsApp इन देशों में लॉन्च करेगा बिजनेस डायरेक्टरी

Meta CEO Mark Zuckerberg ने कहा नया फीचर उपयोगकर्ताओं को सीधे उन कंपनियों को खोजने में मदद करेगा, जो सेवा पर संपर्क करने योग्य हैं या व्यवसाय प्रकार जैसे यात्रा या बैंकिंग के लिए ब्राउज करते हैं. WhatsApp new feature . WhatsApp Business Summit Brazil . WhatsApp business directory .

  • कर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय, दो रायफल के साथ चार गिरफ्तार

पलामू में चार हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार (Arms suppliers arrested in Palamu) किया गया है. चार सप्लायरों में एक सुभाष कुमार है, जो कर्ज की राशि चुकाने के लिए डिलेवरी ब्वॉय बन गया. एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सभी आरोपियों के गिरफ्तार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details