झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - विधायक प्रदीप यादव पर आरोप

सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब,राज्य सरकार के खिलाफ गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- जेल जाएंगे हेमंत सोरेन राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी: लॉकेट चटर्जी ने अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगाः कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राष्ट्रपति का झारखंड दौराः 14-15 नवंबर के लिए रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव, कई स्थानों पर नो एंट्री...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Nov 13, 2022, 5:05 PM IST

  • सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब

गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर निशाना साधा है. इस बार निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव के पीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देवंद्र पंडित ने आज तक आईटी रिटर्न नहीं भरा फिर भी उनके नाम पर 40 करोड़ की जमीन है.

  • राज्य सरकार के खिलाफ गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- जेल जाएंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा लगातार आंदोलन चला रही है. इस बार बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात कही है (Babulal Marandi said that Hemant will go to jail). बाबूलाल मरांडी ने अपने गृह प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं हैं.

  • राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी: लॉकेट चटर्जी ने अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अखिल गिरि ने शुक्रवार को नंदीग्राम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

  • महाराष्ट्र में एक दिन का विराम लेगी भारत जोड़ो यात्रा, सोमवार को वाशिम के लिए प्रस्थान करेगी

कांग्रेस नेता ने वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा एयरबस जैसी बड़ी परियोजनाओं के महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित होने को लेकर राज्य और केंद्र सरकारों पर भी निशाना साधा. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर गई और अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से गुजर चुकी है.

  • क्या होता अगर नेहरू और नेताजी अपने मतभेदों को भुला देते ?

क्या होता यदि नेहरू और नेताजी अपने मतभेदों को भुला देते ? यह सवाल इतिहासकारों के लिए बहुत ही दिलचस्प रहा है. सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई की बहू कृष्णा बोस ने इस विषय पर टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है कि बोस उन लोगों में से थे, जो गांधी के सामने ही असहमति दर्ज करा देते थे, लेकिन नेहरू ऐसा करने से बचते थे. comparison between Nehru and Subhash Chandra Bose .

  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगाः कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को लोहरदगा पहुंचे (RSS Chief Mohan Bhagwat in Lohardaga). जहां पर वो प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के यहां लगभग तीन घंटे तक रुकेंगे. यहां वो प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर स्वयंसेवकों से मिलेंगे.

  • खेती कर मिसाल बने व्यवसायी पिता-पुत्र, लोगों को दिखाई रोजगार की नई राह

गिरिडीह में एक व्यवसायी अपने पुत्रों के साथ न सिर्फ मवेशियों के चारा की खेती कर रहे हैं बल्कि किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रहे (businessman doing farming in Giridih) हैं. सात वर्षों से वे नई फसलों का उत्पादन कर शहर और उससे सटे इलाके में नई मिसाल भी पेश कर रहे हैं.

  • चक्रधरपुर में धारा 144 लागू, कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में दुकानें हैं बंद

गिरिराज सेना हिंदूवादी संगठन के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद चक्रधरपुर में धारा 144 लागू (Section 144 imposed in Chakradharpur) है. चक्रधरपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं इस हत्या के विरोध में दुकानदारों ने स्वेच्छा से ही अपनी दुकानें बंद रखी हैं.

  • झारखंड राज्य स्थापना विशेष: युवाओं के लिए इस बार खास, हेमंत सरकार दे रही कई योजनाओं की सौगात

झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day 2022) के मौके पर हेमंत सरकार युवाओं को सौगात देने वाली है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित 4 योजनाओं की शुरुआत राज्य सरकार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों करने जा रही हैं.

  • राष्ट्रपति का झारखंड दौराः 14-15 नवंबर के लिए रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव, कई स्थानों पर नो एंट्री

राष्ट्रपति का झारखंड दौरा आगामी 15 नवंबर को हो रहा (President Draupadi Murmu visit to Jharkhand) है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया (Ranchi traffic system Changed for arrival of President) है. 14-15 नवंबर के लिए राजधानी का नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. इसके साथ ही रांची एयरपोर्ट से राजभवन के बीच सुरक्षा कड़ी की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details