- Exclusive Interview: राज नहीं रिवाज बदलने के लिए वोट कर रहा है हिमाचल: जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि हिमाचल में राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा. दरअसल हिमालच में साल 1985 के बाद से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है और नड्डा इसी रिवाज को बदलने का दावा करते हुए बीजेपी की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. जेपी नड्डा ने हिमाचल की जनता से वोट की अपील भी की है. आम आदमी पार्टी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि 'आप' हिमाचल में दूर-दूर तक कहीं नहीं है, हिमाचल के बाद गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का वैसा ही हाल होगा जैसा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था. जेपी नड्डा ने साफ किया है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री होंगे.
- क्लाइमेट चेंज से बिगड़ रहा झारखंड का मिजाज, सर्वाधिक संवेदनशील राज्यों की सूची में शामिल
झारखंड में जलवायु परिवर्तन (Climate change in Jharkhand) के कारण लगातार यहां की आबो-हवा खराब हो रही. सरकार के रिपोर्ट और कई अनुसंधान इस बात की पुष्टि करते हैं. आईसीएआर की रिपोर्ट में झारखंड के 6 जिले सबसे अधिक जोखिम वाले बताए गए हैं. झारखंड के हिल स्टेशन गर्म शहरों में तब्दील हो रहे हैं. विशेषज्ञोंं और वैज्ञानिकों ने कहा- ये अच्छे संकेत नहीं हैं.
- तेलंगाना के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय कर रही प्रदेश सरकार : मोदी
तेलंगाना के बेगमपेट में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता में आए, आज उन्होंने राज्य को पीछे धकेल दिया है. तेलंगाना की सरकार और नेता हमेशा राज्य की क्षमता और उसके लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय करते आए हैं.
- अखिल गिरी को ममता बनर्जी तुरंत करें बर्खास्त, स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति का खूंटी में रहना झारखंड के लिए गौरव की बात: अर्जुन मुंडा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी पर चौतरफा हमला हो रहा (Objectionable remarks on President) है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल सीएम से मंत्री अखिल गिरी को बर्खास्त करने की मांग की (Arjun Munda demands to sack minister Akhil Giri) है.
- राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी: अर्जुन मुंडा बोले, ऐसे नेता को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए
पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं टीएमसी नेता अखिल गिरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ की गयी 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की घोर निंदा की जा रही है. हालांकि, टीएमसी नेता ने इसके लिए माफी मांगी है. इस मामले पर ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से बातचीत की.
- सरायकेला में जंगली हाथी ने बच्चे को कुचलकर मारा, ग्रामीणों में दहशत