झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: विधायक कैश कांड में ईडी ने दर्ज की एफआईआर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

विधायक कैश कांड: ईडी ने दर्ज की एफआईआर, तीनों कांग्रेस विधायक बनाए गए आरोपी, देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा धनबाद, दो गुटों के बीच झड़प में तीन आम लोग घायल, ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया, सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का दूसरा समन, 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, झा ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 9:02 AM IST

  • विधायक कैश कांड: ईडी ने दर्ज की एफआईआर, तीनों कांग्रेस विधायक बनाए गए आरोपी

ईडी ने हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश के तहत विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली है(ED registers FIR in MLA cash case). इस मामले में ईडी ने डॉक्टर इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

  • देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा धनबाद, दो गुटों के बीच झड़प में तीन आम लोग घायल

बुधवार रात धनबाद के झरिया में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए (Three people injured in firing between two groups ). घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में किया जा रहा है.

  • ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया

ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए Official लेबल पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले से सत्यापित सभी खातों को 'Official' लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं.

  • भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की चार खिलाड़ी चयनित, जानें सबके नाम

हॉकी इंडिया ने स्पेन के वालेंसिया में आयोजित होने वाली एफआईएच महिला हॉकी चैंपियनशिप (FIH Women Hockey Championship) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसमें झारखंड की चार खिलाड़ी शामिल हैं.

  • सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का दूसरा समन, 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का दूसरा समन भेजा गया है. उन्हें 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

  • झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: रणनीति बनाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बुलाई बैठक

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly) 11 नवंबर को होगा. इससे पहले गुरुवार शाम सत्तारूढ़ दल झामुमो कॉन्ग्रेस और राजद की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. वहीं प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी विधायक दल की बैठक 10 नवंबर को बुलाई है.

  • चार माह की गर्भवती की हत्या कर शव जलाया, अवैध संबंध में गई एक और जान!

सरायकेला में अवैध संबंध में एक और जान चली गई. चार माह की गर्भवती को मार कर जला दिया गया (Murder Of Pregnant Married Woman In Seraikela). महिला के पिता ने पति और उसकी भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है.

  • रांची पुलिस के लिए आफत बना शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद

रांची पुलिस के लिए आफत बना शातिर चोर गिरफ्तार हो गया है (Thief arrested in Ranchi). उसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. (Gold and Silver Jewelery Recovered)

  • Daily Horoscope 10 November : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 10 नवंबर 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 10 November 2022 . Aaj ka rashifal . Daily rashifal 10 November .

Daily Love Rashifal : आज स्वीटहार्ट के साथ बीतेगा इन राशियों का दिन

Etv Bharat आपके लिए लेकर आया है (Love horoscope) स्पेशल लव राशिफल. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. लव्ह राशिभविष्य. Daily Love rashifal. 10 November 2022 love rashifal .

ABOUT THE AUTHOR

...view details