झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: कारोबारी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ चार्जशीट..समेत जानें अब तक की बड़ी खबरें - अधिवक्ता राजीव कुमार

ईडी की कार्रवाईः कारोबारी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट, अब देशभर के अमृत शहरों में होगा पेयजल सर्वेक्षण, झारखंड के सात अमृत नगर निकायों की भी परखी जाएगी गुणवत्ता, प्रदीप बालमुचू ने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए धनबाद में मांगा वोट, कहा- फिर बुलंद होगी कांग्रेस, दुमका पेट्रोल कांड को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, डीजीपी से मांगा जवाब...ऐसी तमाम बढ़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Oct 14, 2022, 9:13 PM IST

  • ईडी की कार्रवाईः कारोबारी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट

ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है(ED filed chargesheet ). जिसमें अमित अग्रवाल को आरोपी नंबर वन बनाया है.

  • अब देशभर के अमृत शहरों में होगा पेयजल सर्वेक्षण, झारखंड के सात अमृत नगर निकायों की भी परखी जाएगी गुणवत्ता

केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण के बाद सभी राज्यों के सहयोग से अमृत शहरों में पेयजल सर्वेक्षण (Drinking Water Survey in Amrut Cities) कराने का निर्णय लिया है. यह सर्वेक्षण नवंबर महीने से शुरू हो जाएगा.

  • प्रदीप बालमुचू ने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए धनबाद में मांगा वोट, कहा- फिर बुलंद होगी कांग्रेस

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया (Congress Presidential elections 2022) तेजी से बढ़ रही है. इस बीच कांग्रेस एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू (Pradeep Kumar Balmuchu) ने धनबाद में कांग्रेस नेताओं संग बैठक की और पूर्व राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में प्रचार किया.

  • दुमका पेट्रोल कांड को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, डीजीपी से मांगा जवाब

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में शुक्रवार 14 अक्टूबर को दुमका पेट्रोल कांड को लेकर सुनवाई हुई(Hearing in Jharkhand High Court ). अदालत ने मामले में राज्य सरकार से पूछा है कि किन परिस्थिति में पीड़िता को दुमका से रांची लाया गया, साथ ही इस घटना में बर्न इंज्यूरी की स्थिति यानि घटना के बाद पीड़िता कितने प्रतिशत जल गई थी. कोर्ट ने डीजीपी से भी सुरक्षा मामलों को लेकर जवाब मांगा है.

  • विधायक ढुल्लू महतो मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, एसबीआई पटना को प्रतिवादी बनाने का निर्देश

विधायक ढुल्लू महतो(MLA Dhullu Mahto case) से जुड़े एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पटना को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया है.

  • एमएलए कैश कांड में आरोपी विधायकों के मामले पर सुनवाई, हाई कोर्ट ने नहीं दी राहत

एमएलए कैश कांड मामले में आरोपी विधायकों की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोपी विधायकों को मामले में राहत नहीं दी है.

  • Himachal Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मतदान एक फेज में 12 नवंबर को होगा. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी (Himachal Pradesh Assembly Election 2022).

  • JSCA स्टेडियम निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी की जांच शुरू, ED ने आठ सालों का मांगा हिसाब

रांची इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ranchi International Cricket Stadium) के निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी की जांच ईडी ने शुरू कर दी है. ईडी ने जेएससीए से बीते आठ वर्षों के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से प्राप्त राशि का भी हिसाब देने को कहा (ED Probe Into JSCA Stadium Construction) है.

  • ओबीसी आरक्षण के बगैर निकाय चुनाव पर सियासी तकरार, रघुवर ने कहा- पिछड़ों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं हेमंत

झारखंड के ओबीसी आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections without OBC Reservation) कराने के फैसले पर सियासी तकरार तेज हो गया है. जहां एक ओर विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं वहीं सत्ताधारी दल सरकार के फैसले का बचाव कर रहे हैं.

  • सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, दर्ज कराई एफआईआर

सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने डोरंडा थाने में प्रदर्शन किया (Protest against Sahara India in Ranchi). इस दौरान लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details