झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: बंधु तिर्की ने राज्यपाल पर साधा निशाना, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - विधायक बसंत सोरेन

बंधु तिर्की ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- सीएम मामले में देरी कर रहा है साजिश की ओर इशारा, लोहरदगा में अब नक्सलियों की खैर नहीं, आसमान से रखी जा रही है निगाह, विधायक बसंत सोरेन ने की पेट्रोल कांड के पीड़ितों से मुलाकात, मदद का दिया भरोसा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 7, 2022, 5:02 PM IST

  • बंधु तिर्की ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- सीएम मामले में देरी कर रहा है साजिश की ओर इशारा

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन मामले में राज्यपाल की अनुशंसा चुनाव आयोग तक नहीं भेजे जाने पर सवाल खड़े किए (Bandhu Tirkey targeted Governor Ramesh Bais) हैं. उन्होंने कहा कि यह रवैया सीएम के खिलाफ साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

  • लोहरदगा में अब नक्सलियों की खैर नहीं, आसमान से रखी जा रही है निगाह

लोहरदगा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर (Drone monitoring of Naxalites in Lohardaga) रही है. जिससे आसमान से भी नक्सलियों पर निगाह रखी जा रही है. पुलिस की इस नई रणनीति ने नक्सलियों को बेहाल कर दिया है.

  • विधायक बसंत सोरेन ने की पेट्रोल कांड के पीड़ितों से मुलाकात, मदद का दिया भरोसा

दुमका के विधायक बसंत सोरेन (MLA Basant Soren) ने पेट्रोल कांड के शिकार हुए परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

  • राजपथ का नाम हुआ कर्तव्यपथ

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजपथ पथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखते हुए कहा कि आजादी के बाद हमने औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाया. हमें साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा.

  • कांग्रेस की आज से 'भारत जोड़ो यात्रा', श्रीपेरुम्बुदूर में राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज से शुरू हो रही है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर लंबी दूरी तय करेंगे. राहुल गांधी ने श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

  • एमएलए कैश कांडः विधानसभा न्यायाधिकरण में सुनवाई, विधायकों ने मांगा 8 सप्ताह का समय

कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों के मामले में आज विधानसभा न्यायाधिकरण(assembly tribunal) में सुनवाई हुई. जिसमें विधायकों ने 8 सप्ताह का समय मांगा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इसकी लिखित शिकायत की थी.

  • दुमका में फिर मिली पेड़ से लटकती नाबालिग की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दुमका में फिर एक पेड़ से लटकती लाश मिली है(Minor body found in Dumka ). लाश नाबालिग लड़के की है. जिसकी पहचान दसवीं के छात्र के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच जुट में गई है.

  • पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ एफआईआर, मनातू बीडीओ ने दर्ज करवाया मामला

बीजेपी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta)पर मनातू बीडीओ ने मामला दर्ज करवाया है. उन पर मारपीट का आरोप है. विधायक के अलावा 60 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया है.

  • कोर्ट फीस बढ़ाने के मामले में विस्तृत सुनवाई, 26 सितंबर को सरकार से जवाब

कोर्ट फीस में बढ़ोतरी मामले में झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई (Hearing in court fees increasing case). जहां सरकार की ओर से जवाब पेश नहीं किया जा सका. कोर्ट में जवाब देने के लिए सरकार ने समय मांगा. मामले की अगली सुनवाई अब दो सप्ताह बाद होगी.

  • प्रकृति पर्व करम की धूम, रांची विमेंस कॉलेज में सीएम ने बजाया मांदर, पत्नी कल्पना सोरेन के साथ थिरके

करम पर्व की धूम पूरे झारखंड में देखी गई. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों के साथ मिलकर खुशियां बांटी. करम के अवसर पर सीएम ने रांची विमेंस कॉलेज (CM Hemant Soren at Ranchi Womens College) में मांदर बजाया और पत्नी कल्पना सोरेन व अन्य के साथ जमकर थिरके. इसी बीच सीएम ने कई वादे भी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details