देश के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को हरितालिका तीज व्रत सभी महिलाओं के द्वारा रखा जाएगा. यह व्रत करवा चौथ व्रत की तरह ही होता है. बस इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है. अगले दिन सुबह व्रत का पारण करने के बाद व्रत पूरा होता है. इस त्योहार को झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है.
- RMC के अधिकारी-कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक पर, मेयर की टिप्पणी पर आक्रोश
RMC मेयर आशा लकड़ा की पिछले दिनों नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर की गई टिप्पणी से आक्रोशित कर्मचारी आज पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं. इससे नगर निगम में कामकाज बाधित होने की आशंका है. कर्मचारियों का कहना है कि मेयर आशा लकड़ा जब तक अपने पद से इस्तीफा नहीं देतीं और माफी नहीं मांगतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
- गिरिडीह: सीसीएल अस्पताल परिसर में भू-धंसान, ढह गया मकान
मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह में भू-धंसान की घटना घटी है. यह घटना सीसीएल के लंकास्टर अस्पताल के परिसर में घटी है. इस घटना में एक क्वार्टर पूरी तरह ढह गया. हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है. जो क्वार्टर ढहा है वह नर्स सुशीला कुमारी का है.
- कांग्रेस ने ही संविधान को किया मजबूत, तभी एक चाय वाला प्रधानमंत्री और टेंपो वाला मंत्री बन पाया: राजेश ठाकुर
झारखंड में सियासी घमासान मचा हुआ है. बयानबाजी भी खूब हो रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर सीपी सिंह के दिए बयान ने सरगर्मी और बढ़ा दी है. इस पर कांग्रेस भी पुरजोर आंदोलन के मूड में है.
- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 मुख्य और तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों को चुना गया है.