झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद, अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, सीपी सिंह ने बताया टूल किट का हिस्सा, बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो.....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM में.

top news of Jharkhand
top news of Jharkhand

By

Published : Dec 23, 2022, 5:02 PM IST

  • सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद

उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.

  • अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, सीपी सिंह ने बताया टूल किट का हिस्सा

राजद के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश में मुसलमानों को लेकर बयान दिया है. उससे हंगामा मच गया है. झारखंड में भी एक तरफ जहां बीजेपी ने उनके बयान की निंदा की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद कह रहे हैं कि यह सच है कि देश में माहौल ठीक नहीं है (Jharkhand leaders on Abdul Bari Siddiqui statement).

  • बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

रांची-टाटा रोड पर दुर्घटना (Accident on Ranchi Tata road) में दो लोगों की मौत हो गई. बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सावर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

  • 1932 और ओबीसी आरक्षण की SC नहीं कर सकता समीक्षा, सदन में सरकार ने बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of jharkhand assembly) के अंतिम दिन बीजेपी विधायक विधायक अमित मंडल 1932 आधारित स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण बिल पर सवाल उठाये. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दोनों विधेयक और प्रस्ताव को भी संसद से पारित कराना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि नवीं अनुसूची में शामिल विधेयकों को न्यायिक समीक्षा से संरक्षण प्राप्त है.

  • जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो

रांची के रातू इलाके में बुधवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. दरअसल पीएलएफआई उग्रवादी जमीन पर कब्जे को लेकर (PLFI Militants Firing Over Land Grab) जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे.

  • धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र का मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र (Student doing NCC training in Dhanbad) का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

  • साहिबगंज रुबिका हत्याकांडः पुलिस रिमांड पर दिलदार की मां और मेइनुल हक, पूछताछ में जुटी है एसआईटी

रुबिका हत्याकांड (Sahibganj Rubika murder case) के दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसमें बस स्टैंड किरानी मेइनुल हक मोमिन और दिलदार अंसारी की मां शामिल है. पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: मास्क लगकर पहुंचे माननीय, सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल

शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का पांचवें और अंतिम दिन (Last day of winter session) है. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरा को देखते हुए विधायक और मंत्री मास्क लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे.

  • गुमला: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

गुमला में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसे गोली मार (Woman shot after entering house in Gumla) दी. गोली उसके सीने में लगी. घटना गुमला थाना क्षेत्र के बड़ाईक मोहल्ला की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • खूंटी में डंपर समेत 10 लाख की 78 पीस साल की लकड़ी जब्त, पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

खूंटी में अवैध साल लकड़ी से लदे एक डंपर को जब्त (Illegal Wood Dumper Seized in Khunti) किया गया है. जिस पर साल के 78 बोटा लदे थे. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. यह सफलता खूंटी जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details