देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ अब पैर पसारने लगा है. जहां अब तक इस संक्रमण के 22 मामले देखे जा रहे थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 40 हो गई है. ये संक्रमण महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में पाए गए हैं.
- डेढ़ साल बीतने पर भी बोर्ड-निगम का नहीं हुआ बंटवारा, जानिए कांग्रेस इसमें क्यों चाहती है अपने कार्यकर्ताओं की भागीदारी
डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी सूबे में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार में बोर्ड-निगम का बंटवारा नहीं हो पाया है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है. इससे अर्थव्यवस्था और सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ है. लेकिन कोरोना काल के बाद इसका बंटवारा किया जाएगा.
- Lockdown Effect: बैंक्वेट हॉल मालिक और कैटरर्स पर लॉकडाउन बना आफत, व्यापार में करोड़ों का हो रहा नुकसान
कोविड-19 के कारण झारखंड सरकार की ओर से शादी-विवाह, जन्मदिन जैसे समारोह में 11 से ज्यादा लोगों पर रोक लगाई गई है. इस वजह से बैंक्वेट हॉल के मालिक और कैटरिंग से जुड़े व्यापारियों का जीवन-यापन करना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से टैक्स में रियायत की मांग की है.
- आउटसोर्स पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों ने RIMS में फिर किया हंगामा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रिम्स में आउटसोर्सिंग पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों का (Health workers reinstated on outsourcing) हाई वोल्टेज ड्रामा लगातार जारी है. पिछले 3 दिनों से सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी सैलरी और नौकरी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन ना तो रिम्स प्रबंधन कुछ सुनने के लिए तैयार है और ना ही आउटसोर्सिंग कंपनी (outsourcing company) इनकी परेशानियों के समाधान के लिए कोई निष्कर्ष निकाल रहा है.
- खतरनाक हादसाः नाले में एक साथ गिरी दो बाइक और कार, फिर जाने क्या हुआ
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक को एक साथ टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सावार बाइक के साथ बड़े नाले में जा गिरे. इसके साथ ही तेज रफ्तार कार भी दोनों बाइक के ऊपर नाले में गिरी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
- ड्रग्स मुक्त होगा जमशेदपुर और सरायकेला, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल
कोल्हान के डीआईजी ने राजीव रंजन सिंह (Dig Rajeev Ranjan Singh) ने ड्रग्स का कारोबार पर लगाम लगाने और ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बैठक की. बैठक में सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीआईजी ने दोनों जिलों को ड्रग्स मुक्त (Drugs Free) बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.