बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक युग का अंत है. उनकी कप्तानी की क्षमता एक दम से अलग ही थी ऐसी कि जिसकी बराबरी करना बहुत मुश्किल होगा, खासकर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में."
- मृतकों का आंकड़ा 50 हजार के करीब, 24 घंटे में 63,489 नए मामले
भारत में कोरोना से हुई मौतों की दर तेजी से गिर रही है. अमेरिका में 23 दिनों के अंदर कोरोना से करीब 50,000 मौतें हुई थीं, 95 दिनों में ब्राजील में और 141 दिनों में मेक्सिको में मौतें हुई. वहीं भारत में 156 दिनों में 50,000 के करीब लोगों की मौत हुई.
- झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, एक दिन में आए 480 नए मामले, 229 की मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,672 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,181 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है.
- देश के सबसे पिछड़े जिले में ऑनलाइन क्लास की हकीकत
कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्पों का चयन किया जा रहा है. हालांकि, भारत के कई सुदूर इलाकों में आज भी संरचना का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस कारण अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक क्षेत्र है ओडिशा का कालाहांडी जिला. संसाधनों और सुविधाओं का अभाव होने पर यहां पर छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास करना सपने की तरह है.
- आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू, रोजाना दो हजार तीर्थयात्रियों की अनुमति
वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद आज फिर से शुरू हो गई. यात्रा के लिए हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की गई है.