झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top 10 news of jharkhnad

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें..पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि, मुखर विपक्षी नेता के रूप में बेहद लोकप्रिय रहे वाजपेयी, पढ़ें चर्चित भाषण, अटल बिहारी वाजपेयी का झारखंड से रहा है खास लगाव, झारखंड को दिलाया अलग राज्य का दर्जा, झारखंड से जुड़ी है अटल बिहारी वाजपेयी की सुनहरी स्मृतियां, पार्टी का दावा उनके सपनों को किया साकार. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@11AM

top 10 news
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Aug 16, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 11:13 AM IST

  • पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को 95 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

  • मुखर विपक्षी नेता के रूप में बेहद लोकप्रिय रहे वाजपेयी, पढ़ें चर्चित भाषण

भारत के करिश्माई नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी नेता रहे जो लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वाजपेयी ने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला. 1996, 1998 और 1999-2004 तक. आपको बता दें कि वाजपेयी के राजनीतिक जीवन का लंबा वक्त विपक्ष में रहते हुए गुजरा. अपनी सक्रिय राजनीति के दौरान वाजपेयी ने मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई थी. इस दौरान वह काफी मुखर हुआ करते थे.

  • अटल बिहारी वाजपेयी का झारखंड से रहा है खास लगाव, झारखंड को दिलाया अलग राज्य का दर्जा

अटल बिहारी वाजपेयी जी यूं तो भारतीय राजनीतिक के पटल पर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया, बल्कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 90 के दशक में भाजपा को स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई.

  • झारखंड से जुड़ी है अटल बिहारी वाजपेयी की सुनहरी स्मृतियां, पार्टी का दावा उनके सपनों को किया साकार

अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. साफ छवि और कर्मठता से उन्होंने भारतीय राजनीति के शिखर को छुआ. भारत रत्न अटल जी का झारखंड से भी खासा लगाव रहा. अलग राज्य के रूप में झारखंड को पहचान दिलाने का श्रेय उन्हें ही जाता है.

  • भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया

  • धोनी के संन्यास पर गांगुली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह एक युग का अंत है

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक युग का अंत है. उनकी कप्तानी की क्षमता एक दम से अलग ही थी ऐसी कि जिसकी बराबरी करना बहुत मुश्किल होगा, खासकर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में."

  • मृतकों का आंकड़ा 50 हजार के करीब, 24 घंटे में 63,489 नए मामले

भारत में कोरोना से हुई मौतों की दर तेजी से गिर रही है. अमेरिका में 23 दिनों के अंदर कोरोना से करीब 50,000 मौतें हुई थीं, 95 दिनों में ब्राजील में और 141 दिनों में मेक्सिको में मौतें हुई. वहीं भारत में 156 दिनों में 50,000 के करीब लोगों की मौत हुई.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, एक दिन में आए 480 नए मामले, 229 की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,672 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,181 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • देश के सबसे पिछड़े जिले में ऑनलाइन क्लास की हकीकत

कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्पों का चयन किया जा रहा है. हालांकि, भारत के कई सुदूर इलाकों में आज भी संरचना का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस कारण अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक क्षेत्र है ओडिशा का कालाहांडी जिला. संसाधनों और सुविधाओं का अभाव होने पर यहां पर छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास करना सपने की तरह है.

  • आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू, रोजाना दो हजार तीर्थयात्रियों की अनुमति

वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद आज फिर से शुरू हो गई. यात्रा के लिए हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की गई है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details