झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,672 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,181 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है.
- यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 25,26,193 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,68,220 है. इसके साथ ही 18,08,937 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से अब तक 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है.
- रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में कोरोना के 42 नए मरीज, अब एयरपोर्ट भी पहुंचा कोरोना
रांची रिम्स अस्पताल के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में कोरोना के 42 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बता दें कि रिम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या में जैसे-जैसे बढ़ोतरी हो रही है, यह निश्चित ही रिम्स प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.
- एक सितंबर से खुल सकती हैं दिल्ली की अदालतें, 31 अगस्त तक सीमित कामकाज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को फैसला किया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वहां और जिला अदालतों में 31 अगस्त तक सिर्फ अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी.
- आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू, रोजाना दो हजार तीर्थयात्रियों की अनुमति
वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद आज फिर से शुरू हो गई. यात्रा के लिए हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की गई है