पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,169 नए केस मिले और 97 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 33,03,004 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,22,860 लोगों को पहला डोज और 5,80,144 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हुई. 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है.
- खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, मरीजों को 24 घंटे मिलेगी सेवा
खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ऑक्सीजन की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. खूंटी के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट से खूंटी समेत अन्य जिलों के मरीजों को फायदा मिलेगा.
- हिमंत सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों ने ली शपथ
हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल जगदीश मुखी ने सरमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हिमंत सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
- लातेहार मंडल कारा में फायरिंग से सनसनी, जांच में जुटा प्रशासन
लातेहार मंडल कारा में देर रात हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे हैं और मामले की छानबीन जारी है. फिलहाल, इस घटना से मंडल कारा की सुरक्षा पर सवाल उठ गया है.