मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो कोविड सर्किट का उद्घाटन किया. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा. इसके तहत मरीजों को ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध कराया जाएगा.
- सदर में संवेदनहीनता! डॉक्टर से कहता रहा बेटा- पापा को देख लीजिए, तड़प-तड़पकर गई जान
रांची के सदर अस्पताल में संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. जहां एक मरीज की मौत हो गई. बेटा डॉक्टरों से गुहार लगाता रहा कि एक बार पिताजी को देख लीजिए लेकिन डॉक्टरों ने देखा तक नहीं. इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर मरीज की मौत हो गई.
- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,741 कोरोना के नए मरीज, 63 लोगों की गई जान
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,741 नए केस मिले और 63 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 29,35,516 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 25,33,007 लोगों को पहला डोज और 4,02,509 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- कोरोना कहर: 3 साल के बेटे को गोद में लेकर पत्नी ने किया पति का अंतिम संस्कार, नहीं आए गांव के लोग
लातेहार में एक व्यक्ति की अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन कोरोना के डर के कारण कोई आगे नहीं आया. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने आर्थिक मदद कर अंतिम संस्कार कराया.
- क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लाने वायुसेना का विमान पहुंचा सिंगापुर
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने वायुसेना का एक विमान सिंगापुर भेजा है जो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लेकर भारत आएगा.
- बामनी भोक्ता मेला: 9 गिरफ्तार, 40 नामजद पर केस दर्ज, आजसू केंद्रीय सचिव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सरायकेला में नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी में चड़क पूजा भोक्ता मेला पुलिसकर्मियों पर हमला मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 40 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.