झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबर

400 करोड़ से बनी झारखंड विधानसभा की नई इमारत हुई क्षतिग्रस्त, एक साल पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन. प्रधानमंत्री ने बताए नई शिक्षा नीति के फायदे, कहा- किताबों का बोझ होगा कम. सुशांत मामला : समन के बाद ईडी दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, पूछताछ जारी. रांचीः क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा- संभावनाओं से भरी है नई शिक्षा नीति. बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @5PM...

top 10 news of jharkhand
top 10 news of jharkhand

By

Published : Aug 7, 2020, 5:01 PM IST

  • 400 करोड़ से बनी झारखंड विधानसभा की नई इमारत हुई क्षतिग्रस्त, एक साल पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन


झारखंड विधानसभा की नई इमारत इन दिनों फिर से चर्चा में है. लगभग 400 करोड़ रुपए की बजट से तैयार हुआ झारखंड विधानसभा के निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. विधानसभा के सेंट्रल लाइब्रेरी भवन की फॉल सीलिंग गिर गई है. इस बिल्डिंग का उद्घाटन साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

  • प्रधानमंत्री ने बताए नई शिक्षा नीति के फायदे, कहा- किताबों का बोझ होगा कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार' विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. विस्तार से पढ़ें पीएम मोदी का संबोधन...

  • हेमंत सोरेन ने निशिकांत दुबे के खिलाफ सिविल कोर्ट में दर्ज कराया शिकायतवाद, 22 अगस्त को होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने बरहेट से झामुमो विधायक के रूप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची के सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. सिविल कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. मामला सोशल मीडिया के जरिए छवि धूमिल करने का है.

  • सुशांत मामला : समन के बाद ईडी दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, पूछताछ जारी

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. रिया चक्रवर्ती से सुशांत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेनदेन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

  • बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने शुक्रवार को गवर्नर से राजभवन जाकर मुलाकात की. इस दौरान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर को एक मेमोरेंडम सौंपा. जिसमें बाबूलाल मरांडी को जल्द नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग की गई.

  • लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट, झारखंड और बिहार बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

लालू यादव को कथित तौर पर कोरोना वायरस संकट से बचाने के लिए बुधवार को रिम्स निदेशक के बंग्ले में शिफ्ट कर दिया है. वहीं, इस पर झारखंड बीजेपी और बिहार बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है.

  • रांचीः क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा- संभावनाओं से भरी है नई शिक्षा नीति

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने नई शिक्षा नीति को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि सबकी भागीदारी से समस्याओं का निदान किया जाएगा.

  • इमा ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगित 9 अगस्त से होगी शुरू, राज्यभर के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान में 9 अगस्त को दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसकी जानकारी इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने दी है. इस आयोजन में राज्यभर के खिलाड़ी शामिल होंगे.

  • EXCLUSIVE: सीएम के सुरक्षाकर्मियों का आरोप, न जांच कराई जा रही न कराया जा रहा इलाज

झारखंड में स्वास्थ्य महकमे के अफसर सरकार के निर्देशों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. हाल यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की सेहत को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. कई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कई कर्मचारियों को सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया पर जांच नहीं कराई जा रही है.

  • धनबाद: पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया अवैध कोयला, 5 लोगों के खिलाफ FIR

धनबाद में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. इसी के तहत शुक्रवार को जिले के केंदुआडीह थाना की पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध कोयले को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details