झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

कैबिनेट मीटिंग में 39 एजेंडों पर मुहर, लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर 2 साल की जेल और 1 लाख का फाइन. पाकिस्तानी बर्बरता की दास्तां कहती कैप्टन सौरव कालिया की शहादत. झारखंड में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, अब तक 61 लोगों की गई जान. नदी की तेज धार में बही सवारी गाड़ी, ग्रामीणों ने सभी 18 लोगों की बचाई जान. बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली. असम में बागजान तेल के कुएं में धमाका, लगी भीषण आग. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10 @9PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 22, 2020, 9:01 PM IST

  • कैबिनेट मीटिंग में 39 एजेंडों पर मुहर, लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर 2 साल की जेल और 1 लाख का फाइन


रांची में स्टेट कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार ने नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2 साल की सजा और 1 लाख रुपये फाइन का प्रावधान रखा है. कैबिनेट की बैठक में झारखंड का नया लोगो भी एप्रुव हुआ है, जिसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

  • पाकिस्तानी बर्बरता की दास्तां कहती कैप्टन सौरव कालिया की शहादत


विंग कमांडर अभिमन्यु के पाकिस्तान के कब्जे में होने वाली बात को पाक ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया था. हालांकि पूर्व में कई ऐसी घटनाई हुई हैं, जब पाक ने भारतीय सैनिकों को कब्जे में लेकर उन्हें बुरी तरह यातनाएं दीं और अंत में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. कुछ ऐसा ही किस्सा कैप्टन सौरभ कालिया का भी है, जिन्हें पाक ने इतनी यातनाएं दीं जिनके बारे में जानकर किसी भी भारतीय का खून खौल उठेगा. जानें पाक की बर्बरता की एक और कहानी...

  • झारखंड में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, अब तक 61 लोगों की गई जान

झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. सीपी सिंह को रिम्स में भर्ती करवा दिया गया है. झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है.

  • नदी की तेज धार में बही सवारी गाड़ी, ग्रामीणों ने सभी 18 लोगों की बचाई जान


पलामू के मलय नदी में सवारी गाड़ी में सवार 18 यात्रियों को ग्रामीणों ने बचा लिया है. बता दें कि सवारी गाड़ी तेज धार में बहने लगी और ग्रामीण यह देख तुरंत नदी में छलांग लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया.

  • बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली

बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के बाद सीपी सिंह झारखंड के तीसरे ऐसे सक्रिय नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीपी सिंह के चचेरे भाई उनसे मिलने आए थे, बाद में जांच कराने पर उनके भाई पॉजिटिव पाए गए थे. इसी आधार पर सीपी सिंह ने खुद अपनी जांच सदर अस्पताल में कराई थी.

  • असम : बागजान तेल के कुएं में धमाका, लगी भीषण आग

असम के बागजान तेल के कुएं में एक बार फिर धमाका हुआ है, जिसके बाद कुएं में भीषण आग लग गई है. खबर के मुताबिक, तीन लोग घायल हो गए हैं.

  • झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

झारखंड में कोरोना के लगातार मिल रहे मामले के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. नेता और मंत्री के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए. बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के 7 न्यायकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.

  • दीपक प्रकाश ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ, मानसून सत्र में शिबू सोरेन करेंगे सदस्यता ग्रहण

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया. इसी सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहली बार सांसद के रुप में चुने गए और संसद के सदस्य के रुप में शपथ ली. जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन मानसून सत्र के दौरान शपथ लेंगे.

  • रांची: मनरेगा कर्मचारी संघ की अहम बैठक, 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया फैसला

झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ ने एक अहम बैठक की. जिसमें मनरेगा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सरकार रवैये के खिलाफ 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. नामकुम ब्लॉक में कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मनरेगा कर्मचारियों पर सरकार के विभागीय दबाव, कम मानदेय, मजदूरों में अधिक कार्य करने का बोझ का हवाला देते हुए कहा कि 27 तारीख से मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

  • पलामू: कुएं में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, इलाके में मातम

पलामू में कुएं में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों भाई मेदिनीनगर के ग्रीन वैली स्कूल में पढ़ाई करते थे. लॉकडाउन के कारण दोनों घर पर ही रह रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details