झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान संकट : पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे समर्थन. अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित. झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663. स्कूल ने दिया पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क, अभिभावकों में आक्रोश. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 9PM...

Top 10 @ 9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top 10 news of jharkhand

By

Published : Jul 12, 2020, 9:20 PM IST

  • राजस्थान संकट : पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे समर्थन

कांग्रेस, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मनमुटाव को दूर कर पार्टी में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है. ऐसा इसलिए ताकि पार्टी की सरकार के साथ-साथ खुद को और अधिक शर्मिंदगी से बचाया जा सके.

  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.54 लाख के पार, तमिलनाडु में 4,244 नए केस

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,560 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 26 लोगों की मौत हुई जबकि 622 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 30,013 है. वहीं इस महामारी से 932 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 18,581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

  • अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित

अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सेनिटाइज करके सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. अबतक इन लोगों की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

  • झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,53,211 के पार कर गई है. देश में 2,92,526 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,37,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 22,718 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • स्कूल ने दिया पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क, अभिभावकों में आक्रोश

घाटशिला के संत नंदनाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगीत याद करने का टास्क दिया गया है, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने आक्रोश जाहिर की है. वहीं, पूर्व विधायक ने इस मामले में सीएम से कार्रवाई करने की मांग की है.

  • रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

रांची में अपराधियों का एक बड़ा गिरोह पुलिस के गिरफ्त में आया है. पुलिस ने चुटिया इलाके से 5 अपरधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपरधियों के पास पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. उनके पास से छह पिस्तौल, दो रिवाल्वर, दो देसी कट्टा के साथ 50 से अधिक जिंदा करतूत बरामद किया गया है.

  • अनलॉक में लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में फूट, अलग-अलग गुटों में बंटे

झारखंड के चतरा जिले की मगध आम्रपाली कोल परियोजना में लेवी (रंगदारी) वसूली के लिए नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी यानी टीपीसी के नक्सली अलग अलग गुटों में बंट गए हैं. टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए के रडार पर होने के बावजूद टीपीसी नक्सली अनलॉक होते ही दोबारा कमेटी गठन कर लेवी वसूली में लग चुके हैं.

  • 12 घंटों से अधिक समय तक पड़ा रहा कोरोना पॉजिटिव का शव, किसी ने नहीं लगाया हाथ

गोड्डा में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद 12 घंटे से ज्यादा समय तक सदर अस्पताल में ही पड़ा रहा. आलम ये था कि शव को कोई हाथ लगाने के लिए भी तैयार नहीं था. परिजन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने शव को पैक तक नहीं किया है. वहीं, इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने की मांग की है.

  • RJD प्रदेश कार्यालय में छात्र संगठन की हुई बैठक, 15 छात्रों को दिलाई गई सदस्यता

राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में छात्र संगठन की बैठक की गई. इस दौरान 15 छात्रों को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ को मजबूती दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

  • बाबाधाम में है थापा पूजा का विशेष महत्व, संतान प्राप्ती से लेकर अन्य मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण

यूं तो बाबा मंदिर में अनेक धार्मिक अनुष्ठान होते रहते है. कोई मनोकामना के लिए गठबंधन करते हैं, तो कोई धरना देता है. थापा पूजा एक ऐसी परिपाटी है जिसमे भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए बाबा मंदिर में हाथ के निशान छोड़ते है. इस निशान को थापा लगाना कहते हैं. मुख्य रूप से संतान प्राप्ति के लिए ही थापा पूजा किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details