- राजस्थान संकट : पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे समर्थन
कांग्रेस, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मनमुटाव को दूर कर पार्टी में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है. ऐसा इसलिए ताकि पार्टी की सरकार के साथ-साथ खुद को और अधिक शर्मिंदगी से बचाया जा सके.
- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.54 लाख के पार, तमिलनाडु में 4,244 नए केस
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,560 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 26 लोगों की मौत हुई जबकि 622 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 30,013 है. वहीं इस महामारी से 932 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 18,581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
- अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित
अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सेनिटाइज करके सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. अबतक इन लोगों की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.
- झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,53,211 के पार कर गई है. देश में 2,92,526 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,37,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 22,718 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- स्कूल ने दिया पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क, अभिभावकों में आक्रोश
घाटशिला के संत नंदनाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगीत याद करने का टास्क दिया गया है, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने आक्रोश जाहिर की है. वहीं, पूर्व विधायक ने इस मामले में सीएम से कार्रवाई करने की मांग की है.
- रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार