झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @ 5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

चीन की ऋण जाल कूटनीति और भारत के संदर्भ में इसकी अहमियत. भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव और 19,235 लोग स्वस्थ. LIVE : अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित. झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 5PM...

Top 10 @ 5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top 10 news of jharkhand

By

Published : Jul 12, 2020, 5:00 PM IST

  • चीन की ऋण जाल कूटनीति और भारत के संदर्भ में इसकी अहमियत

चीन अपनी ऋण जाल कूटनीति के लिए बदनाम है. इसके तहत वह विकासशील देशों से ऋण के बदले भारी कीमतें वसूलता है. इसके अलावा चीन अपने हितों के लिए धीरे-धीरे अन्य देशों के मामलों में हस्तक्षेप भी शुरू कर देता है. जानिए कैसे काम करती है चीन की ऋण जाल कूटनीति और भारत के संदर्भ में इसकी क्या अहमियत है?

  • भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव और 19,235 लोग स्वस्थ

रविवार सुबह राजस्थान में कोरोना के 153 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,901 हो चुकी है. वहीं, बीते 12 घंटे में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 507 हो गया है. अभी तक प्रदेश में 5492 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 5992 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 161अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

  • LIVE : अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित

अमिताभ और अभिषेक के बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.

  • झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,53,211 के पार कर गई है. देश में 2,92,526 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,37,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 22,718 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • भूमि विवाद में आपराधिक घटना होने पर बंधु तिर्की ने DGP को लिखा पत्र, कहा- सीओ को भी बनाया जाए अभियुक्त

रांची में भूमि संबंधी विवाद के कारण आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों पर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने चिंता जाहिर की है. विधायक ने डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखा है. उन्होंने भूमि विवाद में कहीं भी आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने पर अंचल अधिकारी को भी अभियुक्त बनाने को कहा है.

  • रांची में NSUI का UGC के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन, थाली पीटकर और काला पट्टा लगाकर जताया विरोध

रांची में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी की और से लिए गए निर्णय कोरोना काल में परीक्षा लेने के विरोध में और फीस माफी के लिए प्रदर्शन किया. रांची के बिरसा चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने थाली पीटकर विरोध दर्ज कराया.

  • धनबाद में दो हफ्ते से भूख हड़ताल पर मजदूर, BCCL प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान

धनबाद में सेलपीकर मजदूर पिछले दो सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर साइडिंग के समीप भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं, बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन मजदूरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हुआ है.

  • जमशेदपुर के तीन बाजार अगले आदेश तक बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर शहर में निगरानी के लिए उपायुक्त ने दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी है. इसी के साथ बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उपायुक्त ने अगले आदेश तक शहर के तीनों प्रमुख बाजारों को बंद करने के आदेश भी दे दिए हैं.

  • बोकारोः महामारी की चिंता छोड़ सड़क पर व्यायाम करते नजर आ रहे लोग, कहा- बंद घर में घुटने लगा है दम

बोकारो में लोगों को अब कोरोना महामारी का डर नहीं सता रहा है. जिले में अधिकतर लोग अब सुबह-सुबह खुली हवा में व्यायाम करने निकल रहे हैं. पूछे जाने पर उनका कहना है कि घर में अब घुटन हो रही है इसलिए वे बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं.

  • दुमका: मास्क नहीं पहनने पर लिया जा सकता है आपसे श्रमदान, DC ने जारी किया आदेश

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें, बिना मास्क के पकड़े जाने पर पहली बार 100 रुपया, दोबारा पकड़े जाने पर 500 और तीसरी बार पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना उनसे लिया जाए. यदि कोई व्यक्ति जुर्माना देने में असमर्थ है तो उनसे श्रमदान लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details