झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

कोल ब्लॉक नीलामी पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा- सच्चाई से मुंह मोड़ रही है हेमंत सरकार. बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, बरहरवा में मारपीट को लेकर मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की मांग की. बाबा बैद्यनाथ धाम में नहीं होगा श्रावणी मेले का आयोजन, ये है वजह. झारखंड के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- BJP हॉर्स ट्रेडिंग कर जीती है राज्यसभा चुनाव. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @7PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jun 24, 2020, 6:58 PM IST

1. कोल ब्लॉक नीलामी पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा- सच्चाई से मुंह मोड़ रही है हेमंत सरकार


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार विस्थापन और पुनर्वास के बहाने कॉल ब्लॉक नीलामी में व्यवधान डाल रही है. यह बेईमानी है. उन्होंने कहा है कि नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता है. यह नीलामी ऑनलाइन की जाएगी और कहीं से भी कोई ऑनलाइन ऑक्शन में भाग ले सकता है.


2. बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, बरहरवा में मारपीट को लेकर मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की मांग की


पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत में ठेकेदार पर हुए हमले को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की मांग की है.


3. बाबा बैद्यनाथ धाम में नहीं होगा श्रावणी मेले का आयोजन, ये है वजह


कोविड-19 को देखते हुए बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होगा. इसे लेकर झारखंड सरकार की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि संक्रमण से बचाव के लिए श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा, जिसका बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विरोध किया है.


4. सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत की बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने किया इंकार


सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत मामले पर बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही सरकार पर आदिवासियों को कुचलने का आरोप लगाया है. इसका वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पलटवार किया.

5. रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-अनुसूचित जनजातियों के साथ हो रहा अन्याय


सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बुधवार को मामले की सीबीआई जांच, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की है.


6. 2200 पार हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1784 प्रवासी मजदूर हैं संक्रमित


भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,57,656 पार कर गई है. देश में 1,83,953 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,59,143 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 14,505 मरीजों की मौत हो चुकी है.

7. बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला में नाबालिग की हत्या मामले को लेकर DGP एमवी राव को लिखा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग की


सरायकेला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की प्रबल संभावना को लेकर बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखा है. ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

8 झारखंड के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- BJP हॉर्स ट्रेडिंग कर जीती है राज्यसभा चुनाव

झारखंड की राजनीति सरगर्मी इन दिनों बढ़ गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. इसी बीच सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिए जाने की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

9. ठेकेदार पर हमला मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा रंगदारों को मिल रहा समर्थन

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत में सोमवार को एक करोड़ 44 लाख की टोल टैक्स की बंदोबस्ती में भाग लेने गए ठेकेदार शंभूनंदन प्रसाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में ठेकेदार शंभूनंदन ने अपने ऊपर कराए गए जानलेवा हमले की साजिश रचने और ठेका में भाग लेने पर अंजाम भुगतने का सीधा आरोप राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाया था.

10. रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम कैबिनेट बैठक की. पीएम मोदी की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं. अब कोऑपरेटिव बैंक रिजर्व बैंक के दायरे में आएंगे. इसके अलावा मुद्रा शिशु लोन पर ब्याज में दो फीसदी को छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details