झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030. बिहार के लोगों से शाह का संवाद, ऑनलाइन रैली के लिए बने 72 हजार से अधिक केंद्र. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- मोदी है तो मुमकिन है. कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित. दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव. गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @9PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की दस बड़ी खबर

By

Published : Jun 7, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 9:12 PM IST


1. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

शनिवार को रांची में 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें एक कांके की रहने वाली महिला हैं. जो दिल्ली से लौटी थी और दूसरा शख्स धुर्वा का रहने वाला रेलकर्मी है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 8 और सिमडेगा में 34 मरीजों की पुष्टि हुई है. पश्चिमी सिंहभूम से 05, रामगढ़ से 21 और हजारीबाग से 03 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं सरायकेला, लातेहार और जमाताड़ा से 1-1 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. शनिवार को मिले 92 संक्रमितों के साथ झारखंड में कुल 1030 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.

2. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- मोदी है तो मुमकिन है


गुमला जिले के परिसदन भवन में मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो द्वितीय सत्र है इसका 30 मई को एक वर्ष पूरा हुआ. यह एक वर्ष वह स्वर्णिम वर्ष है, जिसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कई विवादित मसले भी थे, उसे भी सुलझाने का कार्य किया गया.

3..कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित

कतरास में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे थे. यहां आकर समाजसेवी विजय झा की ओर से आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह के माध्यम से कतरास के स्थानीय चिकित्सक, सफाईकर्मी, पत्रकार सहित इस कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन करानेवाली आर्य आहार केंद्र के संचालन समिति सदस्यों का सम्मान किया.

4. दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा की सदस्यता से 5 जनवरी को त्यागपत्र समर्पित किया था. ऐसे में संवैधानिक व्यवस्था के तहत 6 महीने के अंदर रिक्त विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराना अनिवार्य होता है. जिले लेकर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को चुनाव आयोग को चुनाव को लेकर कुछ सुझाव दिए है.

5. गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम


गुमला में नवनिर्मित तालाब में नहाने के क्रम में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. दोनों ही बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बच्चों के शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.


6. दुर्गा प्रसाद ने अपनी कला से घर को दिया ऐसा रूप, दूर-दराज से दीदार करने पहुंचने लगे लोग


सरायकेला जिले के कलाकार दुर्गा प्रसाद चौधरी ने अपनी प्रतिभा के दम पर घर को ऐसा रूप दिया है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. दरअसल दुर्गा प्रसाद एक पेंटिंग आर्टिंस्ट हैं और वह अपने आर्ट से घर की दीवारों पर कलाकृतियां उकेरी हैं. इस कला के माध्यम से वह लोगों को प्रकृति और फिलहाल चल रही महामारी के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं.

7. जमशेदपुर: धालभूमगढ़ की पाटकर पेंटिग का मास्क पर उपयोग, लोगों को खूब आ रहा पसंद


झारखंड की खोती हुई कला धालभूमगढ़ की पाटकर पेंटिग को जमशेदपुर की कला सास्कृतिक संस्था 'कला मंदिर' ने मास्क पर उपयोग करना शुरू कर दिया है, जिससे मास्क की खुबसूरती बढ़ रही है. फिलहाल इसके चार तस्वीरों का चयन किया गया है.

8. सीमा विवाद : नेपाल बातचीत को इच्छुक, भारत से वर्चुअल मीटिंग को भी तैयार


नया नक्‍शा जारी करने के बाद नेपाल ने सीमा विवाद सुलझाने की खातिर विदेश सचिव स्तर पर बातचीत की इच्‍छा जताई है. इस क्रम में नेपाल ने एक बयान में नई दिल्‍ली से कहा है कि वह विदेश सचिवों के बीच वर्चुअल मीटिंग को भी तैयार है. एक डिप्‍लोमेटिक नोट में नेपाल सरकार ने कहा है कि विदेश सचिव आमने-सामने या वर्चुअल मीटिंग में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा के मसले पर बात कर सकते हैं.

9. जम्मू-कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी, जिसके बाद शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डालकर और तलाश अभियान शुरू किया गया.

10. बिहार : वर्चुअल रैली में बोले शाह- चुनाव नहीं, आत्मनिर्भर भारत की है तैयारी


केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार की जनता को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित किया. शाह ने कहा कि यह राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है. ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है.जो वक्रदृष्टा लोग इसमें भी राजनीति देखते हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि किसने उन्हें रोका था, दिल्ली में बैठकर मौज करने की जगह, दिल्ली से लेकर पटना और दरभंगा की जनता को जोड़ने के लिए एक वर्चुअल रैली ही कर लेते.

Last Updated : Jun 7, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details