झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में कोरोना वायरस केस

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030. बिहार के लोगों से शाह का संवाद, ऑनलाइन रैली के लिए बने 72 हजार से अधिक केंद्र. सिमडेगा में कोरोना विस्फोट, मिले 34 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 98. अनलॉक-1.0 में मिली रियायत के बाद रफ्तार का कहर, बाइक सवार ने बच्ची को मारी टक्कर. नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे. धनबाद में साइबर अपराधियों ने बैंक से उड़ाए करोड़ों रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस. रांची में स्कूल फीस का नहीं सुलझ रहा मामला, अभिभावक हो रहे हैं परेशान. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @5PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की दस बड़ी खबर

By

Published : Jun 7, 2020, 5:00 PM IST

1. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

शनिवार को रांची में 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें एक कांके की रहने वाली महिला हैं. जो दिल्ली से लौटी थी और दूसरा शख्स धुर्वा का रहने वाला रेलकर्मी है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 8 और सिमडेगा में 34 मरीजों की पुष्टि हुई है. पश्चिमी सिंहभूम से 05, रामगढ़ से 21 और हजारीबाग से 03 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं सरायकेला, लातेहार और जमाताड़ा से 1-1 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. शनिवार को मिले 92 संक्रमितों के साथ झारखंड में कुल 1030 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.

2. सिमडेगा में कोरोना विस्फोट, मिले 34 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 98


सिमडेगा जिले में कोरोना की विस्फोटक स्थिति बनती जा रही है. शनिवार को भी जिले में अब तक के सर्वाधिक 34 मामले सामने आए हैं. वहीं, 1 दिन पहले ही जिले में 30 पॉजीटिव केस मिले थे. बता दें कि सिमडेगा में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है. जिनमें से 19 लोगों को अस्पताल से छुट्टी देते हुए होम क्वारेंटाइन भेजा गया है. वहीं, अभी 79 केस एक्टिव हैं.

3. अनलॉक-1.0 में मिली रियायत के बाद रफ्तार का कहर, बाइक सवार ने बच्ची को मारी टक्कर

लॉकडाउन में दी गई रियायत या फिर अनलॉक-1 की बात करें तो अब इसका परिणाम भी दिखाई देने लगा है. लोहरदगा में रफ्तार का कहर नजर आया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक बच्ची को बुरी तरह से टक्कर मार दी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

4. नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नामकुम थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.


5. धनबाद में साइबर अपराधियों ने बैंक से उड़ाए करोड़ों रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस

धनबाद कॉपरेटिव बैंक के चालू खाते से साइबर अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपए पर हाथ साफ किया है. बैंक मोड़ के एक्सिस बैंक में कॉपरेटिव बैंक का अकाउंट है. वहीं, अपराधियों ने एक्सिस बैंक के सिस्टम को हैक कर देश के 19 अकाउंट में राशि को ट्रांसफर किया है. कॉपरेटिव बैंक के सीटीओ रमन श्रीवास्तव के जरिए साइबर थाना में मामले की शिकायत की गई है. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

6. रांची में स्कूल फीस का नहीं सुलझ रहा मामला, अभिभावक हो रहे हैं परेशान

झारखंड में अब तक स्कूल फीस का मामला सुलझा नहीं है. मामले को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक भी हुई है, लेकिन बैठक बेनतीजा निकला. मुख्य सचिव के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने की बात कही गई थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रहा है, जिससे अभिवावक परेशान है.

7. बच्चों का भविष्य संवार रही लोहरदगा की दो सहेलियां, दे रही मुफ्त शिक्षा


लोहरदगा जिले के सेन्हा गांव की रहने वाली दो सहेलियां लॉकडाउन के दौरान खूब नाम कमा रही हैं. स्नातक की पढ़ाई करने वाली राखी कुमारी और रूबी कुमारी लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही हैं. साथ ही बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए फिजिकल एक्टिविटी भी करवा रही है. जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है.


8. पलामू: मंडल डैम परियोजना को केंद्र ने पूरी करने की दी मंजूरी, अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

पलामू में सालों से अधूरे पड़े मंडल डैम परियोजना को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है. रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान पलामू को यह सौगात दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि अब राज्य सरकार को चाहिए कि मंडल डैम के अधूरे काम को तेज गति से पूरी करे. अर्जुन मुंडा ने इस दौरान केंद्र सरकार के एक साल की उपलब्धियों को भी गिनाया.

9. जम्मू-कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी, जिसके बाद शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डालकर और तलाश अभियान शुरू किया गया.

10. बिहार : वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं अमित शाह


लॉकडाउन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. यह ऑनलाइन रैली है. वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' का हिस्सा है. इस दौरान अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेशामिल हो चुके हैं. दरअसल, इस वर्ष के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसलिए इस रैली को भाजपा के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details