झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

शुक्रवार को मिले 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में कुल संख्या पहुंची 856. धनबाद में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कोरोना को लेकर अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इसे दैवीय प्रकोप मानकर पूजा-पाठ में जुट गई हैं. हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस के कारण लगी डेढ़ महीने की पाबंदी के बाद अब पटरी पर लौटी जिंदगी. हजारीबाग में फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण स्वस्थ व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित, कोविड वार्ड में कराया भर्ती. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान. सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10@9PM.

top 10 news of jharkhand
झारखंड की दस बड़ी खबर

By

Published : Jun 5, 2020, 9:00 PM IST

1. शुक्रवार को मिले 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 856

झारखंड में शुक्रवार को 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सिमडेगा में 11, लातेहार और गुमला में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 856 हो गई है. वहीं गुरुवार को रांची में एक मरीज की मौत हो गई है. झारखंड में गुरुवार को कुल 69 मरीज स्वस्थ हुए. हालांकि पहले की अपेक्षा यहां रिकवरी रेट में कमी आयी है.
2. अंधविश्वास! कोरोना को दैवीय प्रकोप मान महिलाएं कर रही हैं पूजा

कोरोना के इलाज के लिए देश और दुनियाभर में शोध किए जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का अनुपालन किया जा रहा है. लेकिन धनबाद में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कोरोना को लेकर अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इसे दैवीय प्रकोप मानकर पूजा-पाठ में जुट गई हैं.

3. झारखंड में सबसे पहले कोरोना ने हिंदपीढ़ी में पसारे थे पांव, डेढ़ महीने की पाबंदी के बाद अब पटरी पर जिंदगी

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत जिस मोहल्ले से हुई थी वह अब पूरी तरह से संक्रमण मुक्त माना जा रहा है. राजधानी रांची के रिहायशी समझे जाने वाले महात्मा गांधी पथ के पीछे पड़ने वाले हिंदपीढ़ी इलाके में सबसे पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. 31 मार्च को तबलीगी जमात से लौटी एक महिला में सबसे पहले संक्रमण पाया गया. जिसके बाद उसके बाद जांच का सिलसिला शुरू हुआ तो संक्रमण के मामले बढ़ते चले गए.

4. फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण स्वस्थ व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित

हजारीबाग जिले में विगत दिनों चार कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. जिसमें तीन बरकट्ठा और एक चौपारण प्रखंड के हैं. मुख्य बात यह है कि चौपारण का संक्रमित व्यक्ति फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण संक्रमित हुआ और आज कोविड वार्ड में भर्ती है.

5. विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा दौर में पर्यावरण को लेकर पूरे विश्व में चर्चाएं हो रही है, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पहले कुछ ऐसे खिलवाड़ हुए हैं, जिसका नतीजा हम देख रहे हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजधानी के डोरंडा स्थित वन भवन में स्वर्णचंपा का पौधा लगाने के बाद उन्होंने कहा कि हरियाली झारखंड की पहचान है, झारखंड के नाम के साथ ही हरियाली और पेड़ पौधे जुड़े हुए हैं.


6. सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों, जिलों के डिप्टी कमिश्नर और उप विकास आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.

7. रांची: स्वास्थ्य मंत्री से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत, कहा- टेस्टिंग बढ़ाने की हो रही कोशिश

झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. झारखंड में कोरोना की क्या स्थिति है और भविष्य की चुनौतियों रहेगी इन सब मामलों पर ईटीवी भारत की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

8. रांची: कोरोना के कारण नहीं लगेगा ऐतिहासिक जगन्नाथ मेला, पुजारियों ने शुरू की भगवान की आराधना

कोरोना के कहर के कारण इस साल रांची में ऐतिहासिक जगन्नाथ मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. 329 साल में पहली बार इस साल मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. पूजा अर्चना और अनुष्ठान भी मुख्य पुजारियों के माध्यम से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए संपन्न कराया जा रहा है.

9. छठ करने से मोदी सरकार देगी पैसे, अफवाह के बाद नदी के घाट पर लगी भीड़

कोरोना के इस संकट काल में लोग अफवाह के भी शिकार हो रहे हैं. गढ़वा के मझिआंव में गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं नदी में छठ पूजा करने पहुंच गई. महिलाएं अपने साथ छठ व्रत की सारी तैयारियां भी कर के पहुंची थी. उनका मानना था कि छठ करने से उन्हें मोदी सरकार की ओर से उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा.


10. पाकुड़: मवेशी चराने वाली आदिवासी महिलाओं ने ऐसे बदली अपनी जिंदगी, कमा रहीं हजारों रुपए प्रतिमाह

इंसान जब चाह ले तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं हो सकता. इसके लिए जरुरत है सिर्फ मजबूत इरादों की, जिसे चरितार्थ कर रही है झारखंड के सबसे पिछड़े और नक्सल प्रभावित क्षेत्र की पहचान बनाने वाले अनुसूचित जनजाति बहुल लिट्टीपाड़ा प्रखंड की ग्रामीण महिलाए. इस प्रखंड की महिलाएं कभी मवेशियों को चराने का काम करती थी, लेकिन पत्ता प्लेट बनाकर आज हजारों रुपए प्रतिमाह की कमा कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details