1. शुक्रवार को मिले 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 856
झारखंड में शुक्रवार को 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सिमडेगा में 11, लातेहार और गुमला में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 856 हो गई है.
2. विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान
पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी रांची में डोरंडा स्थित वन भवन में स्वर्णचंपा का पौधा लगाया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हरियाली झारखंड की पहचान है, झारखंड के नाम के साथ ही हरियाली और पेड़ पौधे जुड़े हुए हैं, साथ ही उन्होंने सभी से पौधे लगाने की अपील भी की.
3. सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों, जिलों के डिप्टी कमिश्नर और उप विकास आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बता दें कि इस बैठक में राज्य भर में लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा हुई.
4. रांची: स्वास्थ्य मंत्री से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत, कहा- टेस्टिंग बढ़ाने की हो रही कोशिश
झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. झारखंड में कोरोना की क्या स्थिति है और भविष्य की चुनौतियों रहेगी इन सब मामलों पर ईटीवी भारत की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
5. कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR
खूंटी के कदमा में कोरोना महामारी और अनलॉक-1.0 की अवधि में होली श्राइन पब्लिक स्कूल को खोल दिया गया और बच्चों को पढ़ाई के लिए बुला भी लिया गया. जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद कार्रवाई हुई और स्कूल को सील कर प्रिंसिपल पर मामला दर्ज किया गया है.