झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @7 PM में पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारियां दी. 18 मई को खत्म हो रहा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल. महाराष्ट्र में फंसे दुमका के मजदूर, सीएम से लगाई गुहार. BCCL का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार. सरकार ने ईपीएफ में एम्प्लॉयर का योगदान 12% से घटाकर 10% किया.महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की हालत नाजुक

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 13, 2020, 7:01 PM IST

  • आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारियां दी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है.

  • 18 मई को खत्म हो रहा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल

18 मई 2020 को सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में चर्चा है कि गर्वनर के रूप में उन्हें दूसरा मौका दिया जा सकता है. हालांकि इस पर निर्णय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही लेंगे. बता दें कि द्रौपदी मुर्मू अनुसूचित जनजाति से जुड़ी देश की पहली महिला राज्यपाल हैं और राज्य की पहली महिला गवर्नर भी हैं.

  • महाराष्ट्र में फंसे दुमका के मजदूर, सीएम से लगाई गुहार

दुनका सरैयाहाट थाना के कजिया और उसके आस-पास गांव के 25 मजदूर लॉकडाउन में महाराष्ट्र के पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में फंसे हुए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत को वीडियो भेज मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सभी को घर वापस ला रहें, हमें भी घर पहुंचाएं.

  • गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे मजदूर, वसूला गया किराया

गुजरात के भरूच से बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1208 प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि 650-650 रुपए वसूले गए, उसके बाद टिकट दिया गया.

  • ईटीवी भारत की खबर का असर: राशन दुकानों की निगरानी नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. राशन दुकानों की निगरानी नहीं करने वाले शिक्षकों पर अब गाज गिरेगी. जिले के उपायुक्त समेत जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अब वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई का मन बना लिया है.

  • जवान की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत

गिरिडीह के गहिरजोर निवासी झारखंड पुलिस के जवान की मौत के बाद उनका परिवार दाने-दाने को तरस रहा है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जवान का परिवार हर रोज पत्तल बेचकर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करता है.

  • धनबाद: BCCL का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में सीबीआई की टीम ने दबिश दी. एरिया क्लर्क भूतेश्वर साव को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी से पीएफ और ग्रेच्युटी की राशि की भुगतान के लिए पीएफ क्लर्क 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था. रिटायर्ड कोलकर्मी की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है.

  • केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का एलान किया. हालांकि पैकेज के इस्तेमाल को लेकर बहुत से आर्थिक मामलों के जानकारों ने सवाल उठाए हैं. इसी मुद्दे पर बातचीत करने के ईटीवी भारत के साथ जुड़ रहे हैं दो खास मेहमान. पहले हैं कृषि नीति के विशेषज्ञ देविंदर शर्मा और दूसरे हैं आकाश जिंदल. बातचीत को मॉडरेट कर रहे हैं ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह.

  • सरकार ने ईपीएफ में एम्प्लॉयर का योगदान 12% से घटाकर 10% किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बिजनेस के वित्तीय तनाव को कम करने के लिए सरकार ने श्रमिकों के लिए ईपीएफ देने के फैसले को जारी रखेगी, जो 3 महीने तक 2,500 करोड़ रुपये की तरलता राहत प्रदान करेगी. इसका फायदा 3.67 लाख कंपनियों और 72.22 लाख कर्मचारियों को मिलेगा."

  • महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की हालत नाजुक

महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को मंगलवार को सुबह का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन देर रात कई बार दिल के दौरे पड़े. इस वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details