झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @4PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @4PM में पढ़ें: प्रधानमंत्री ने शुरू की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक. लॉकडाउन में सुरक्षा के साथ रियायतों के पक्षधर राजनीतिक दल. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर. सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज. हथियार के साथ हार्डकोर मांझी मुंडा गिरफ्तार. 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 केस, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार.

top 10 news of jharkhandtop 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 11, 2020, 3:59 PM IST

  • प्रधानमंत्री ने शुरू की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवी बैठक है.

  • लॉकडाउन में सुरक्षा के साथ रियायतों के पक्षधर राजनीतिक दल

झारखंड में लॉकडाउन में रियायत को लेकर राजनीतिक दल एक है. सभी का मानना है कि कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट देनी चाहिए. वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि समय आने पर निर्णय लिया जाएगा.

  • भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर

धनबाद के बाघमारा के बहुचर्चित भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि बाघमारा विधायक काफी दिनों से फरार चल रहे थे उन पर रंगदारी, यौन शोषण समेत कई मामले दर्ज हैं.

  • लॉकडाउन के बीच सरकारी स्कूलों की पढ़ाई शुरू

लॉकडाउन में झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षाएं सूचारू रूप से शुरू कर दी हैं. यह सत्र 11 मई से 10 जून तक चलेंगी. प्रतिदिन 10 से 12 और 1 बजे से 2 बजे तक क्लास चलेंगी.

  • कई बार हो चुके हैं क्वॉरेंटाइन, अब घर जाना है

जानकारी और जागरूकता के अभाव में लगातार अन्य राज्यों से झारखंड के अन्य जिलों के प्रवासी मजदूर राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. इन मजदूरों ने स्टेशन की तरफ अपना डेरा लगा रखा है. ये मजदूर स्टेशन की तरफ इस आस में रह रहे हैं कि कभी न कभी प्रशासन उन्हें उनके घर तक पहुंचाएगी.

  • सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट में गिरिडीह के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीजों में से एक बिरनी प्रखंड, दूसरा केंदुआ और तीसरा मरीज जमुआ प्रखंड का रहनेवाला है.

  • गरीबों को कम कीमत पर मुहैया कराए जा रहे मास्क

कोरोना महामारी में दुमका की रेशमा बेहद ही नेक काम कर रहीं हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी सामान मास्क जोकि बाजारों में 50 से 100 रूपए के बीच मिल रहे हैं, वहीं वे गरीबों के लिए सस्ते दामों में मास्क उपलब्ध करा रहीं हैं.

  • हथियार के साथ हार्डकोर मांझी मुंडा गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य हार्डकोर मांझी मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. मांझी मुंडा को एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

  • 10 माओवादियों के खिलाफ FIR दर्ज

पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में स्टोन माइंस हमला मामले में 10 माओवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में माइंस मालिक ने पिपरा थाना को आवेदन दिया. सुरक्षा एजेंसी लगातार इस दिशा में कार्य कर रही हैं.

  • 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 केस, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

आंध्र प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 38 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. 38 संक्रमितों में से 26 गुजरात से लौटे हैं, एक कर्नाटक से और आठ चित्तूर जिले से वापस आए हैं, जो चेन्नई के कोयांबेडू बाजार से लौटे थे.कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 केस, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details