- जानिए क्यों कांग्रेस ने कहा कि देश में केंद्र सरकार नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काम हो रहा है
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने कोरोना संक्रमण(Corona infection) से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने का आदेश दिया है. इस आदेश का झारखंड कांग्रेस(Jharkhand Congress ) ने स्वागत किया है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही जनादेश मिला है, लेकिन सारे कामकाज सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है.
- लातेहार के गांवों में रेडियो के सहारे पढ़ाई, टूट रहे सपनों को फिर लगे पंख
कोरोना ने पिछले दो साल से जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. इसके दुष्प्रभाव से शिक्षा व्यवस्था भी अछूती नहीं है. लेकिन कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है तो छात्र-छात्रा ऑफलाइन से ऑनलाइन पढ़ाई तक पहुंच गए. शहरी क्षेत्रों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन गया. कभी छात्र-छात्रा पढ़ाई के लिए पहाड़ों पर नेटवर्क तलाशते दिखते थे तो कभी खेतों में. मगर अब इसके लिए सरकार ने नया रास्ता निकाल लिया है. जिससे न मोबाइल नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी और न बिजली की. जी हां अब सुदूरवर्ती गांवों के बच्चे रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करने लगे हैं.
- झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन, लैपटॉप बैंक, घर में बेकार पड़े गैजेट को आप कर सकते हैं जमा
झारखंड के डीजीपी की पहल पर राज्य में थाना स्तर पर उपकरण बैंक (Equipment Banks) खोले जाएंगे. उपकरण बैंक में लोग बेकार पड़े स्मार्टफोन और लैपटॉप को जमा कर सकते हैं. इसके लिए प्रमाण पत्र जमाकर्ता को मिलेंगे.
- झारखंड को मिला Covaxine का 58590 डोज, जानिए किन-किन जिलों में भेजी गई वैक्सीन
देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत होने लगी है. झारखंड में भी वैक्सीन शॉर्टेज (Vaccine Shortage) हो रहा था. राज्य सरकार केंद्र से लगातार वैक्सीन की मांग कर रही थी. 30 जून को केंद्र सरकार ने झारखंड को Covaxine का 58590 डोज भेजा है, जिसे रांची के वेयर हाउस से चतरा छोड़ सभी जिलों में भेजा जा रहा है.
- हेमंत सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की बना रही योजना... लेकिन बेरोजगार मांगे रोजगार
झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राज्य में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने की योजना बना रही है, लेकिन राज्य के युवा सरकार के इस लोकलुभावन योजना से अलग नौकरी की मांग कर रहे हैं. युवाओं और कई छात्र नेताओं को बेरोजगारी भत्ता भीख जैसा लगता है. ईटीवी भारत से युवाओं ने कहा कि झारखंड स्वाभिमान की धरती रही है, इसलिए युवाओं को नौकरी देकर सरकार उनका सम्मान बढ़ाए.
- रांची नगर निगम होल्डिंग टैक्स वसूली में नंबर-1, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की बढ़ी तादाद