झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

05 सितंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - 10 बड़ी झारखंड़ की खबर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झारखंड के 3 शिक्षकों को आज सम्मानित करेंगे, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम. धनबाद में आज से RAT स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जाएगा. झारखंड में आज पहला वर्चुअल लोक अदालत लगेगा. झारखंड में आज पहला वर्चुअल लोक अदालत लगेगा. ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें न्यूज टुडे.

top-10-news-jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 5, 2020, 7:02 AM IST

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से झारखंड के 3 शिक्षकों को वेबीनार के जरिए ऑनलाइन सम्मानित किया जाएगा. ये शिक्षक बोकारो, सिमडेगा और जमशेदपुर के हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली सामग्री और राशि भेज दी गई है. आज औपचारिकताएं की जाएंगी.
    10 बड़ी खबरें
  • धनबाद में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर लगातार RAT स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. आज धनबाद के संवेदनशील क्षेत्रों के कमर्शियल और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में RAT स्पेशल ड्राइव से लगभग 5 से 6 हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • झारखंड में आज पहला वर्चुअल लोक अदालत लगेगा, इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से देश का पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत आज आयोजित किया जाएगा. लोक अदालत में रांची सिविल कोर्ट के विभिन्न अदालतों में वाहन दुर्घटना से जुड़े लंबित केसों की सुनवाई होगी.
  • आज से प्रदेश में जमीन और मकान की रजिस्ट्री में लगने वाले स्टांप पेपर की खरीदारी के लिए लोगों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. 5 सितंबर से प्रदेश में स्टांप पेपर की ऑनलाइन खरीदारी की व्यवस्था लागू की जा रही है. इसके बाद से लोगों को निबंधन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिल जाएगी. इससे लोगों को स्टांप पेपर के लिए वेंडर पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी.
  • आज झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दी चेतावनी दी है और लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है.
  • प्रदेश भर के शिक्षक आज शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे. ऐसे में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे. स्कूल में न तो खाना बनेगा और न ही पढ़ाई होगी.
  • सरायकेला में साल 2019-20 में निष्ठा प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए जिले के 21 एसआरपी और केआरपी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वालों में एक शिक्षिका भी शामिल है. इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषा में कंटेंट बनाकर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
  • सेंट्रल विस्टा परियोजना मामले में लैंड यूज को बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार विस्तृत हलफनामा दाखिल करेगी.14 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ये दलीलें सुनेगा कि क्या इस परियोजना के लिए वैधानिक और नगरपालिका के कानून का उल्लंघन किया गया. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से आज इस मामले में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को कहा था.
  • किफायती एयरलाइन कंपनी GoAir ने अपने घरेलू नेटवर्क में 100 से अधिक नई उड़ानों को जोड़ने की घोषणा की है. कंपनी पांच सितंबर से मुंबई के साथ-साथ दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई एवं अन्य शहरों से नई उड़ान शुरू करेगी.
  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 5 सितंबर से क्रिकेट की ट्रेनिंग बीकेएसपी इंस्टीट्यूट में शुरू कर देंगे. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने बैन लगाया था, जो अब खत्म होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details