ओलंपिक 2020 में 41 साल बाद पदक जीतने पर झूमा देश, झारखंड के नेताओं ने टीम को दी बधाई
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की गुरुवार को जर्मनी से जीत पर पूरा देश झूम उठा है. हर मस्तक विजेताओं के आगे खुशी से झुका हुआ है. आम ओ खास तक गौरवान्वित महसूस कर रहा है. झारखंड के नेताओं ने टीम हॉकी इंडिया की जीत पर बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि आपने हमें गौरवान्वित किया तो सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमेशा याद रखेंगे आपका प्रदर्शन. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आपने 41 साल पुराना सपना पूरा कर दिया.
टोक्यो ओलंपिक
By
Published : Aug 5, 2021, 9:39 AM IST
|
Updated : Aug 5, 2021, 1:23 PM IST
रांचीःटोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय टीम नित नए इतिहास रच रही है. ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर महिला टीम ने इतिहास रचा, मुक्केबाज लवलीना ने नौ साल बाद भारत के लिए मुक्केबाजी में पदक जीता और अब भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीता है. हॉकी में कांस्य पदक मिलने के साथ पूरा देश झूम उठा है. राष्ट्रीय खेल हॉकी में पदक की आस लगाए बैठे आम ओ खास तक जश्न में डूब गए हैं. इसी के साथ विजेताओं को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने विजेताओं को बधाई दी है.
राज्यपाल रमेश बैस ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के नाम कांस्य पदक अर्जित करने के लिए अनेकानेक बधाई-शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने एक लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक में देश के लिए पदक हासिल कर सर्वत्र उत्साह का माहौल बना दिया है. सभी लोग इनकी इस उपलब्धि से हर्षित हैं. इस टीम ने देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है.
हेमंत सोरेन का ट्वीट
आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने शानदार प्रदर्शन से टोक्यो 2020 में ब्रांज मेडल जीतने के लिए thehockeyindia men's (भारतीय हॉकी पुरुष टीम) को बधाई. आपके उत्कृष्ट खेल को हम हमेशा याद रखेंगे और कामना करते हैं कि आप देश के लिए और पुरस्कार जीतें.
झारखंड में विपक्षी दल आजसू के नेता सुदेश महतो ने भी ट्वीट कर मेंस हॉकी टीम को ओलंपिक 2020 में कांस्य जीतने पर बधाई दी है. महतो ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है. उन्होंने लिखा कि टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी के खिलाफ ऐतिसाहिक जीत हासिल कर भारत को कांस्य पदक दिलाने के लिए भारतीय हॉकी टीम को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.
बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई
41 वर्षों का सपना पूरा हुआः बाबूलाल मरांडी
झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा कि 41 वर्षों का सपना पूरा हुआ. बाबूलाल मरांडी ने #Tokyo2020 और #teamindia टैग के जरिये लिखा है कि #टोक्यो में तिरंगा लहराते हुए भारत ने #Hockeyमें जर्मनी को हराकर कांस्य पदक से पूरे भारत का मान बढ़ाया है. टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन. बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं.
झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री ने दी हॉकी टीम को बधाई
गौरवशाली दिन लौटाने के लिए बधाई: ग्रामीण विकास मंत्री
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय टीम को देश में हॉकी के गौरवशाली दिन वापस लाने के लिए धन्यवाद और जीत के लिए बधाई दी है.
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने भी भारतीय हॉकी पुरुष टीम के जर्मनी से जीत और टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बहुत बड़ा क्षण है. आपकी उपलब्धि पर समस्त देशवासियों को गर्व है.
भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने दी बधाई
वेलडन टीम इंडियाः बिरंचि नारायण
भाजपा विधायक बिरंचि नारायण (biranchi narayan on bronze medal in hockey) ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा वेलडन टीम हॉकी इंडिया(#welldonehockeyteam).भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने लिखा कि#TokyoOlympics2020 में भारतीय पुरूष #हॉकी_टीम ने कांस्य पदक मैच में जर्मन हॉकी टीम को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. टीम के सभी खिलाड़ियों को अद्वितीय प्रदर्शन और अविस्मरणीय जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. समस्त देशवासियों को आप सभी पर गर्व है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हॉकी टीम को दी बधाई
आपने देशवासियों के दिल जीत लिएः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर झारखंड से एक मात्र केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हम देशवासी गर्वित हैं. #TokyoOlympics2020 में #Hockey में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. करीब 41 वर्ष के #Olympics पदक के इंतज़ार को खत्म कर आपने देशवासियों के दिल जीत लिए हैं. देश को आप पर गर्व है. #Cheer4India#Tokyo2020
ओलंपिक मेडल टेबल (पांच अगस्त सुबह तक)
टोक्यो ओलंपिक पदक तालिका(ये है विभिन्न देशों की उपलब्धि)