झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास का आज का कार्यक्रम, साहिबगंज और गोड्डा का करेंगे दौरा - मुख्यमंत्री रघुवर दास का आज का कार्यक्रम

राज्य में चुनावी बिगुल को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सोमवार को वे संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज और गोड्डा जिले में जन चौपाल करने जा रहे हैं.

सीएम (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 2, 2019, 8:31 AM IST

रांची: झारखंड में चुनावी बिगुल बहुत ही जल्द बजने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सभी दल क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भी चुनाव तैयारियों को लेकर रणनीतियों के साथ सक्रिय हो गए हैं. वे लगातार अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम कर भाजपा का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में वे अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों से मुखातिब हो रहे हैं. अपनी इसी कोशिश में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज और गोड्डा जिले में जन चौपाल करेंगे.

यह भी पढ़ें-JPCC के लिए संकट मोचन बने रामेश्वर उरांव, कांग्रेस नेताओं ने कहा-अब होगा पार्टी का उद्धार

क्या है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
इस जनचौपाल का उद्देश्य जनता को पिछले 5 सालों में चलाई गई सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराना है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से जनता को मिलने वाले लाभ से लोगों को विशेष तौर पर अवगत कराया जाएगा.

क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • सुबह 11:15 बजे- साहिबगंज के पतना हटिया मैदान में जनचौपाल और ग्रामीणों के साथ सहभोज
  • दोपहर 02:15 बजे - सुंदर पहाड़ी गोड्डा के प्रखंड कार्यालय मैदान में जनचौपाल
  • शाम 05:20 बजे -रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details