रांचीः राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के झारखंड दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजधानी में राष्ट्रपति 30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. शनिवार को डीजीपी कमलनयन चौबे, एडीजी स्पेशल ब्रांच अजय कुमार सिंह, एडीजी अभियान एम एल मीना, रांची डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने रांची कॉलेज पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
दीक्षांत मंडप की सुरक्षा कड़ी
30 सितंबर को राष्ट्रपति रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. इस समारोह में राष्ट्रपति अपने-अपने संकायों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे. शनिवार को रांची कॉलेज स्थित दीक्षांत समारोह स्थल का जायजा लेने के लिए खुद झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे अपने कई अधिकारियों के साथ पहुंचे. डीजीपी ने रांची डीआईजी और एसएसपी के साथ पूरे दीक्षांत मंडप का मुआयना किया. डीजीपी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. रांची डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने कहा की रांची रेंज में पड़ने वाले राजधानी और गुमला में सुरक्षा की विशेष व्यस्था की गई है. राजधानी रांची की सुरक्षा शुक्रवार देर रात से ही बढ़ा दी गई है.
कई सीनियर आईपीएस रहेंगे सुरक्षा में तैनात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आज से शुरू हो रहे झारखंड दौरे को लेकर बड़े पैमानें पर आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पहली बार वीवीआईपी दौरे को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी हुई है. देवघर में राष्ट्रपति दौरे को लेकर एडीजी आरके मल्लिकस को एडीजी रेल प्रशांत सिंह को तैनात किया गया है. वहीं, रांची में 4 आइपीएस अधिकारियों सुदर्शन मंडल, संजय रंजन सिंह, मनोज रतन चोथे, प्रियंका मीणा समेत 30 डीएसपी की तैनाती कानून व्यवस्था संभालने को लेकर की गई है. गुमला में आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम, चंदन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आईपीएस राकेश रंजन, विनित कुमार के साथ-साथ 8 डीएसपी की तैनाती की गई है. देवघर में आईपीएस अधिकारी अमन कुमार, कुमार रविशंकर, सुजाता वीणापाणी, निधि द्विवेदी, कुमार गौरव, नाथू सिंह मीणा के अलावा 10 डीएसपी की तैनाती की गई है.